छात्रावास में नामांकन के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें!
How To Write an Application To The Principal for Enrollment In The Hostel!
नमस्कार, आपका Howtosawal.Com पर स्वागत है। आज के इस नए लेख में हम सीखेंगे की छात्रावास में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र कैसे लिखते हैं।
ऐसे कई सारे विद्यार्थी होते हैं जिन्हें छात्रावास में रहकर पढ़ाई करनी होती है लेकिन किसी कारणवश यदि नामांकन छात्रावास में नहीं होता है तो इस आवेदन पत्र के माध्यम से वह अपने प्रधानाध्यापक को अनुरोध कर सकते हैं, कि वह अपने छात्रावास में आपकी स्थान प्राप्त करवाएं।
छात्रावास में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखें।
Hostel Me Admission Ke Liye Principle Ko Application Likhe In Hindi
सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
RD & DJ College, Munger
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : छात्रावास में स्थान देने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार RD & DJ College, Munger का नियमित छात्र हूं, कारण यह है कि मेरा गांव इस कॉलेज से बहुत दूर स्थित है! जिसके कारण आने जाने में असुविधाएं होती है तथा वहां पर वाहन की सुविधाएं जल्द उपलब्ध नहीं होती है। महोदय मैं एक निर्धन परिवार से हूं। जिसके कारण में किसी अन्य छात्रावास में नहीं रह सकता हूं, तो कृपया आप मुझे विद्यालय द्वारा स्थापित छात्रावास में जगह उपलब्ध कराने की कृपा करें।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर मुझे छात्रावास में जगह उपलब्ध कराने की कृपा की जाए इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा।
आपका विश्वासी छात्र
नाम : राकेश कुमार
कक्षा : दसवीं
क्रमांक संख्या : 20
ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के माध्यम से विद्यार्थी छात्रावास में अपनी जगह स्थापित करने के लिए प्रधानाचार्य से अनुरोध कर सकते हैं।
ध्यान दें : इस आवेदन पत्र में स्कूल या कॉलेज का नाम केवल उदाहरण के लिए है, आप जिस स्कूल या कॉलेज से संबंधित हैं। वहां पर आप अपने स्कूल या कॉलेज का नाम लिख सकते हैं और ऊपर दिए गए आवेदन पत्र में जो बातें लिखी गई है, वो सिर्फ उदाहरण के लिए है। आप अपने कारणों के अनुसार वहां पर अन्य बातें लिख सकते हैं
यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।
विद्यार्थियों से यह अनुरोध है कि इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से
हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!
क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃
कोचिंग में नामंकन के लिए पत्र लिखें
जवाब देंहटाएंSir
जवाब देंहटाएंHostal chhod ne,ke liye application kasi likhe
Chutiya lagne Mohabbat bacche ki application
जवाब देंहटाएंHostel me rhne ke liye hostel incharge ko application kaise likhe
जवाब देंहटाएंHostal me rahane ke liyr
हटाएंHostel me rhne ke liye hostel incharge ko application kaise likhe
जवाब देंहटाएंMuje hostal ke liy duri letter likhna he
हटाएंनामांकन के लिए
जवाब देंहटाएंSar mujhe bhi hostel ke liye application karna hai
जवाब देंहटाएंToo much sir
जवाब देंहटाएंMujhe hostel Se Nikal Diya gaya hai lockdown ki vajah se Kyunki Main Apna room rent Nahin Bhar Paya tha Tu Dobara se room ke liye application Kaise likhen
जवाब देंहटाएंHlo sir
जवाब देंहटाएंछात्रवास छोड़ने पत्र कैसे लिखें?
जवाब देंहटाएंजिले के हॉस्टल में एडमिशन ना रहने की एप्लीकेशन
जवाब देंहटाएं