Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

Oppo A9 2020 Price In India : Full Specifications In Hindi : Oppo A9 2020 Review In Hindi

एक टिप्पणी भेजें
दिग्गज Smartphone निर्माता Company Oppo ने अपना नया Smartphone Oppo A9 2020 Launch कर दिया है। गौरतलब है कि है यह Smartphone Oppo के Mid Budget Rang Smartphone में Launch हुआ अब तक का बेहतरीन Smartphone है। जिसे उपभोक्ताओं के द्वारा काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले भी Oppo ने भारतीय बाजार में अपने कई बेहतरीन Smartphone Launch किए हैं। जो काफी सक्सेसFull रहे। Oppo के स्मार्ट Phone की खासियत इसका कैमरा होता है जो कि इस Smartphone में भी काफी बेहतरीन है। 

Oppo A9 2020 Price In India : Full Specifications In Hindi : Oppo A9 2020 Review In Hindi


Display


सबसे पहले इस Phone की Display के बारे में बात करें तो इस Phone में 6.5 Inch की HD Display दी गई है। हालांकि Full HD Plus Display दिया जाता तो यह Phone और भी बेहतरीन होता। क्योंकि इसी कीमत के आसपास अन्य Smartphone Company उपभोक्ता को Full HD Plus Display प्रदान कर रही है। Phone का Display काफी बड़ा है, इसी कारण आप इसमें वीडियो देखने का अलग ही आनंद उठा पाएंगे साथ ही साथ आपको Gaming का काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।

Performance


Smartphone में Snapdragon 665 Processor दिया गया है। जो 8GB RAM और 128GB Internal Storage के साथ आती है।  Phone के Internal Storage को Micro SD Card की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है। उनके ओवरऑल एक्सपीरियंस की बात की जाए तो यह Phone काफी बेहतर परफॉर्म करता है। यदि आप Gaming के शौकीन हैं और आपको Heavy Games खेलना पसंद है तो आपको यह Phone निराश नहीं करेगा। हालांकि काफी लंबे समय तक गेम खेलने के बाद Phone थोड़ा सा गर्म हो जाता है। 

Camera Performance


Oppo अपने शानदार Camera Phone के लिए जाना जाता है। इसी कारण इस Smartphone में भी QuadCore Camera Setup दिया गया है। Phone में 48 Megapixel, सहित  8 Megapixel, 2 Megapixel और 2 Megapixel के सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा Phone में 16 Megapixel का Selfie Camera भी दिया गया है। इस Smartphone में Panorama Mode, Professional Mode, Portrait Mode, टाइम स्लैप्स फोटोग्राफी, Slow-Motion आदि‌ कई सारे Features दिए गए हैं। Phone के Rear Panel पर LED Flash भी दिया गया है। 

यदि इस Phone से खींचे गए तस्वीरों की बात करें तो यह Phone सूर्य की रोशनी में काफी अच्छी तस्वीरें खींचने में सक्षम है। हालांकि कम रोशनी में इस Phone से खींची गई तस्वीरों में उतनी बेहतर डिटेल नहीं दिखती है।  इसलिए आप यह ध्यान रखें कि जब आप कम रोशनी में फोटो खींचना चाहते हैं। तब आप Night Mode इस्तेमाल कर रहे हैं। Phone के फ्रंट पैनल पर 16 Megapixel का Selfie Camera दिया गया है। जिससे अच्छी तस्वीरें खींची जा सकती है। हालांकि Phone का Selfie Camera और भी बेहतर हो सकता था।

Battery और अन्य Specifications


इस Smartphone में 5000 MAH की दमदार Battery सपोर्ट दी गई है। जिसे आसानी से दो दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यदि आप इस Phone में हेवी गेम खेलते हैं। तब आप इस Phone को पूरे दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा Smartphone में  Fingerprint Sensor और Face Unlock Feature दिया गया है। जो काफी ठीक ठाक काम करता है। इस Phone में Android Latest Operating System है। जो Phone को काफी Smooth संचालित करता है। भारतीय बाजार में इस SmartPhone की कीमत 19990 रुपए रखी गई है। भारतीय बाजार में इसी रेंज के आसपास कई सारे Smartphone उपलब्ध हैं। 

आपको Oppo a9 2020 स्मार्ट Phone कैसा लगा हमें कमेंट में बताएं हमें यह भी बताएं कि मौजूदा समय में आप कौन से Smartphone का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter