Featured Post
विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय मध्य विद्यालय,
पटना, बिहार।
विषय: अनुपस्थिति पर लगे जुर्माने की माफी हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अंकित कुमार, कक्षा नवमी का छात्र हूं, क्रमांक संख्या 02। मैं आपका ध्यान दिनांक 22-09-2025 की अपनी अनुपस्थिति की ओर दिलाना चाहता हूं, जिसके कारण मुझ पर विद्यालय के नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है।
मेरी अनुपस्थिति का कारण एक अप्रत्याशित घटना थी। उक्त दिन, जब मैं विद्यालय आ रहा था, तो मार्ग में अचानक मेरी साइकिल गंभीर रूप से खराब हो गई। साइकिल की मरम्मत तत्काल संभव नहीं थी, जिसके कारण मैं समय पर विद्यालय नहीं पहुंच सका। यह स्थिति मेरे नियंत्रण से बाहर थी और मेरा इरादा किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन करने का नहीं था।
मैं विद्यालय के अनुशासन का पूर्ण सम्मान करता हूं और भविष्य में इस प्रकार की अनुपस्थिति से बचने का पूरा प्रयास करूंगा। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है, और जुर्माने की राशि भर पाना मेरे लिए कठिन होगा।
अतः मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरी अनुपस्थिति पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अंकित कुमार
कक्षा: नवमी
क्रमांक: 02
दिनांक: [वर्तमान तिथि]
हस्ताक्षर: ………………
Related Posts
There is no other posts in this category.Label
Popular
- ChequeBook Cancel Karne Ke Liye Application In Hindi | चेकबुक रद्द करने के लिए पत्र।
- 1 Se 100 Tak Ginti Hindi Me - Counting In Hindi 1 to 100
- टेलीफोन सेवा खराब होने पर शिकायत करते हुए टेलीफोन प्रबंधक को पत्र लिखें।
- Bihar Board Certificate में नाम शुद्धिकरण के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें!
- अनुपस्थिति दंड माफी पत्र - अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक के पास एक आवेदन पत्र
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें