Featured Post
विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें।
अपने प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे विद्यालय में अनुपस्थिति होने पर किए गए जुर्माने की माफी के लिए प्रार्थना की गई हो।
विद्यालय में अनुपस्थित होने के कारण जुर्माना माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें | विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
राजकीय मध्य विद्यालय, पटना
विषय : अनुपस्थिति दंड माफ करने हेतु।
द्वारा : वर्ग शिक्षक महोदय।
महाशय,
विनम्र निवेदन है कि कल दिनांक 22-09-2020 को मैं अपनी कक्षा में अनुपस्थित हो गया। महोदय, कारण यह था कि कल जब मैं अपने घर से विद्यालय आने लगा तो रास्ते में अचानक से मेरी साइकिल खराब हो गई। साइकिल कितनी खराब हो गई थी कि मैं विद्यालय पहुंचने में असमर्थ हो गया था। जिस कारण मैं अपने विद्यालय में उपस्थित ना हो सका।
अतः आपसे अनुरोध है की विद्यालय में अनुपस्थिति हेतु लगाया गया जुर्माना माफ करने की कृपा की जाए। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी छात्र
अंकित कुमार
कक्षा : नवमी
क्रमांक 02
दिनांक ...........
हस्ताक्षर ………………
Related Posts
There is no other posts in this category.Label
Popular
- ChequeBook Cancel Karne Ke Liye Application In Hindi | चेकबुक रद्द करने के लिए पत्र।
- Bihar Board Certificate में नाम शुद्धिकरण के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें!
- सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगरनिगम में आवेदन पत्र कैसे लिखें? खराब सड़कों की मरम्मत के लिए पत्र!
- Cheque Book Issue Karane Ke Liye Application In Hindi | Bank Application In Hindi
- Passbook बनवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? Application For New Passbook In Hindi 2019
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें