Featured Post

IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के मैचों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। TATA IPL 2025 का रोमांच अब सीधे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइव देखने को मिलेगा। अगर आप भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) (Match 32 -   Delhi Capitals vs Rajasthan Royals ticket price)   के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के 32वें मै…

सहपाठी या मित्र के द्वारा गलत व्यवहार करने पर मित्र से क्षमा माँगते हुए पत्र | Hindi Application Letter To Friend For His Misbehavior In Hindi

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Application Letter To Friend For His Misbehavior In Hindi - सहपाठी या मित्र के द्वारा गलत व्यवहार करने पर मित्र से क्षमा माँगते हुए पत्र लिखें!


Mitra Se Galat Vyavahar Karne Per Usse Mafi Mangne Ke Liye Patra | Mitra Se Galat Vyavahar Per Patra | Apni Galti Per Mitra Ko Patra Likhen.


(अपना पता लिखें)
प्रिय मित्र अनिल,
                     मुझे यकीन है कि तुम मुझसे नाराज़ हो, पिछले सप्ताह विद्यालय में मैंने बेवजह ही तुम्हें अपशब्द कह दिया। लेकिन इस बात का अहसास मुझे तब हुआ जब मुझे सच का पता चला। अब मैं अपने बर्ताव पर बहुत शर्मिंदा हूँ। अतः मेरे द्वारा तुम्हारे साथ किये गये व्यवहार पर बेहद-खेद है तथा अब मैं तुमसे माफी मांगता हूं।

दरअसल, मैं बताना चाहूंगा कि गलतफहमी कहां से शुरू हुई, जब मैं स्कूल के लंच टाइम के समय, अपना लंच करने गया तो उस वक़्त मेरी पर्सनल डायरी मेरे बैग में मौजूद थीं। फिर लंच के बाद जब मैंने पाया कि मेरी पर्सनल डायरी मेरे बैग में मौजूद नहीं थी, तो मुझे शक हुआ कि वो पर्सनल डायरी तुमने मुझसे बिना इजाजत के ले लिया। मुझे यह शक इसलिए हुआ, क्योंकि तुम कुछ दिनों पहले मेरे दोस्तों के साथ मिलकर मेरी पर्सनल डायरी चुपके से पढ़ने के बारे में बात कर रहे थे। इस कारण मैं क्रोध में आकर तुम्हें बेवजह ही अपशब्द कह दिया।

दरअसल, उस दिन मैंने अपनी पर्सनल डायरी विद्यालय लायी ही नहीं थी, और मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मैंने अपनी पर्सनल डायरी विद्यालय लाई थी।

मेरे प्रिय मित्र, मुझे मेरी गलती का अहसास है। मैंने जो भी किया वो सिर्फ एक हादसा था। मुझे तुमसे उम्मीद है कि तुम हमारी दोस्ती के लिए इस घटना को भूलकर मुझे और मेरी गलतफहमी को माफ कर दोगे। मुझे तुम्हारे अगले पत्र का इंतजार रहेगा।

तुम्हारा मित्र
अंकित
दिनांक : ..../...../.....
Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter