Hindi Application Letter To Bank Manager For Cheque Book In Hindi - चेकबुक द्वारा भुगतान न हो पाने के संबंध में बैंक प्रबंधक/मैनेजर को पत्र कैसे लिखें?
Cheque Se Bhugtan Ke Sambandh Me Bank Manager Ko Patra In Hindi | Cheque Se Bhugtan Cancel Hone Ke Sambandh Me Bank Manager Ko Patra In Hindi | Bank Manager Ko Patra In Hindi | Bank Manager Ko Parta Kaise Likhen.
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक
(एबीसी नगर....पता लिखें!)
विषय : चेक द्वारा भुगतान ना होने के संबंध में।
महोदय,
मेरा नाम संतोष कुमार है तथा मैं आपके बैंक का पिछले 2 वर्षों से खाताधारक हूं। महोदय, मेरे द्वारा पिछले कई बार चेक द्वारा भुगतान करने पर भुगतान सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, लेकिन इस बार मेरी चेक द्वारा भुगतान होने पर कुछ समस्याएं उत्पन्न हो गई है। दरअसल, मैंने एबीसी एंटरप्राइजेज, पटना के नाम पर ₹5000 का चैक जारी किया था, लेकिन मेरे खाते में पर्याप्त रूपए मौजूद होते हुए भी चेक द्वारा का भुगतान नहीं हुआ। जिसके कारण मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि चेक द्वारा भुगतान संपन्न ना हो पाने कि समस्याओं का अवलोकन कर, मुझे सूचित करने की कृपा करें। धन्यवाद्!
भवदीय
एबीसी (अपना नाम लिखें)
चेक संख्या : xxx123
दिनांक : ....../....../......
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें