मित्र से मांगी हुई बाइक का दुर्घटनाग्रस्त होने पर मित्र से माफी मांगने के लिए पत्र।

Hindi Application Letter To Friends | मित्र से मांगी हुई बाइक का दुर्घटनाग्रस्त होने पर मित्र से माफी मांगने के लिए पत्र।

HowToSawal Hindi Application Letter To Friends| मित्र से मांगी हुई बाइक का दुर्घटनाग्रस्त होने पर मित्र से माफी मांगने के लिए पत्र।

(अपना पता लिखें)
प्रिय मित्र, एबीसी (अपने मित्र का नाम लिखें!)

यह जानकर तुम्हें बेहद दुख हुआ होगा कि, मेरे द्वारा मांगी गई तुम्हारी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मुझे खुशी है कि तुमने मुझे बाजार से सामान लाने के लिए अपनी बाइक सहायता के तौर पर दी। जिसके बाद बाजार से लौटते वक्त मेरी दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में मुझे थोड़ी खरोच आयी है तथा दाहिने पैर में मोच आई है, तथा तुम्हारी बाइक की हेडलाइट में खरोच आयी है और टर्निंग सिग्नल लाइट, पीछे देखने वाले साइड मिरर टूट गई हैं। जिसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं तथा मैं तुमसे सहृदय क्षमा मांगता हूं।

हालांकि मैंने तुम्हारी बाइक रिपेयरिंग करवाने के लिए दे दिया है। मैं तुम्हें यह निश्चिंत करना चाहता हूं कि तुम्हारी बाइक पूर्ण रूप से पहले की तरह ठीक हो जाएगी। तुम्हारी बाइक की मरम्मत हो जाने के बाद मैं तुम्हें वापस कर दूंगा।

अतः मैं पुनः तुमसे माफी मांगना चाहता हूं, मुझे उम्मीद है कि तुम हमारी दोस्ती के लिए मुझे क्षमा करोगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र
एबीसी
दिनांक : ...../......./......


व्यवसाय, शिक्षा और रोजगार संबंधी ख़बरें ➙ News Gurukul

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

ads