Featured Post
मित्र से मांगी हुई बाइक का दुर्घटनाग्रस्त होने पर मित्र से माफी मांगने के लिए पत्र।
Hindi Application Letter To Friends | मित्र से मांगी हुई बाइक का दुर्घटनाग्रस्त होने पर मित्र से माफी मांगने के लिए पत्र।
यह जानकर तुम्हें बेहद दुख हुआ होगा कि, मेरे द्वारा मांगी गई तुम्हारी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मुझे खुशी है कि तुमने मुझे बाजार से सामान लाने के लिए अपनी बाइक सहायता के तौर पर दी। जिसके बाद बाजार से लौटते वक्त मेरी दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में मुझे थोड़ी खरोच आयी है तथा दाहिने पैर में मोच आई है, तथा तुम्हारी बाइक की हेडलाइट में खरोच आयी है और टर्निंग सिग्नल लाइट, पीछे देखने वाले साइड मिरर टूट गई हैं। जिसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं तथा मैं तुमसे सहृदय क्षमा मांगता हूं।
हालांकि मैंने तुम्हारी बाइक रिपेयरिंग करवाने के लिए दे दिया है। मैं तुम्हें यह निश्चिंत करना चाहता हूं कि तुम्हारी बाइक पूर्ण रूप से पहले की तरह ठीक हो जाएगी। तुम्हारी बाइक की मरम्मत हो जाने के बाद मैं तुम्हें वापस कर दूंगा।
अतः मैं पुनः तुमसे माफी मांगना चाहता हूं, मुझे उम्मीद है कि तुम हमारी दोस्ती के लिए मुझे क्षमा करोगे।
Related Posts
Label
Popular
- अनुपस्थिति दंड माफी पत्र - अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक के पास एक आवेदन पत्र
- विद्यालय में पुनः नामांकन के लिए पत्र - विद्यालय में पुनः नामांकन हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें।
- डिजिटल इंडिया योजना के लिए पत्र | Application Letter For Digital India Yojna In Hindi
- बिजली की समस्या हेतु बिजली बोर्ड प्रबंधक को पत्र लिखना सीखें।
- सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगरनिगम में आवेदन पत्र कैसे लिखें? खराब सड़कों की मरम्मत के लिए पत्र!
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें