Gas Agency Mein New Mobile Number/Phone Number Register Karane Ke Liye Aavedan Patra Ka Format
Gas Agency Letter Type Format In Hindi | Gas Agency Ko Patra Likhne Ke Liye Application Letter In Hindi
गैस एजेंसी में नया मोबाइल नंबर फोन नंबर दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका
गैस एजेंसी में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका।
सेवा में,
( यहां ...... गैस एजेंसी का नाम लिखें )
( यहां ...... गैस एजेंसी का पता लिखें )
विषय - गैस एजेंसी में नई मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु। ( आप यहां पर पत्र लिखने का उद्देश्य लिखेंगे ; यहां पर हमने गैस एजेंसी में नई मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए पत्र लिखा है। )
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं (___ यहां पर जिस व्यक्ति के नाम एजेंसी में दर्ज है उनका नाम लिखें___) हूं तथा मैं आपके एजेंसी का पिछले 2 वर्षों से उपभोक्ता हूं। मेरी उपभोक्ता क्रमांक (___यहां पर अपनी उपभोक्ता संख्या लिखें___) है। महोदय कारण यह है कि,
_______________________________________________
_____________________________________________________________________अपनी समस्याओं का वर्णन करें।_______________________________________________
_____________________________________________________________________
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरी नई मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए, जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
एबीसी कुमार
दिनांक : ....../......./.......
Gas Agency Mein New Mobile Number/Phone Number Darj Karane Ke Liye Aavedan Patra | Gas Agency Letter Type In Hindi | Gas Agency Ko Patra Likhne Ke Liye Application Letter In Hindi
गैस एजेंसी में नया मोबाइल नंबर फोन नंबर दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका | गैस एजेंसी में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका
सेवा में,
मां गंगा गायत्री एच.पी. गैस एजेंसी
( यहां ...... गैस एजेंसी का पता लिखें )
विषय - गैस एजेंसी में नई मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार हूं तथा मैं आपके एजेंसी का पिछले 2 वर्षों से उपभोक्ता हूं। मेरी उपभोक्ता क्रमांक xxx123 है। महोदय कारण यह है कि, मेरे द्वारा रजिस्टर की गई मोबाइल नंबर वर्तमान समय में बंद हो गई है। जिस कारण मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए अब मैं एक नई मोबाइल नंबर दर्ज करवाना चाहता हूं। जिससे मुझे आपके द्वारा उपलब्ध सुविधा प्राप्त करने में कोई परेशानी ना हो। मेरी नई मोबाइल नंबर xxxxxx123 है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरी नई मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए, जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
अमित कुमार
दिनांक : ....../......./.......
हस्ताक्षर ______________
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें