पेंशन चालू करवाने हेतु पत्र | पेंशन चालू करवाने हेतु बैंक को आवेदन पत्र।

पेंशन चालू करवाने हेतु पत्र | पेंशन चालू करवाने हेतु बैंक को आवेदन पत्र | पेंशन चालू करवाने हेतु पत्र लिखने का तरीका।

HowToSawal Application Letter Pension Chalu Karwane Ke Liye Application Letter In Hindi | Pension Chalu Karwane Hetu Bank Ko Aawedan Patra

सेवा में,
        श्रीमान शाखा प्रबंधक,
        बैंक का नाम लिखें।
        बैंक का पता लिखें।

संदर्भ : अकाउंट नंबर लिखें (xxxxx123)
विषय : पेंशन चालू करवाने के संबंध में।

महाशय,
       सविनय निवेदन यह है कि________________ ___________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि पेंशन प्राप्त करने में आयी त्रुटि को सही कर पेंशन चालू करवाने की कृपा करें। धन्यवाद्!

भवदीय
(अपना नाम लिखें)
दिनांक : 


Pension Chalu Karwane Ke Liye Application Letter In Hindi | Pension Chalu Karwane Hetu Bank Ko Aawedan Patra


सेवा में,
        श्रीमान शाखा प्रबंधक
        बैंक ऑफ इंडिया, पटना

संदर्भ : अकाउंट नंबर : xxxxx123
विषय : पेंशन चालू करवाने के संबंध में।

महाशय
          सविनय निवेदन यह है कि मेरा पेंशन मार्च 2016 से बंद हो गयी है, तथा अब मुझे पेंशन के रूप में दी जा रही राशि प्राप्त नहीं हो पा रही है। जबकी मैंने अपना जीवित प्रमाण पत्र दिनांक __/__/__ को ही बैंक में जमा कर दिया था। पेंशन प्राप्त ना हो पाने से मुझे काफी दिक्कतें हो रही है।

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि पेंशन प्राप्त करने में आयी त्रुटि को सही कर पेंशन चालू करवाने की कृपा करें। धन्यवाद्!

भवदीय
(अपना नाम लिखें)
दिनांक : 

पत्र लिखते समय आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जिस प्रकार ये पत्र  लिखे हुए हैं, ठीक उसी तरह आप भी लिखें।


1 टिप्पणियाँ

व्यवसाय, शिक्षा और रोजगार संबंधी ख़बरें ➙ News Gurukul

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने

ads