Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

New Gas Connection Application in Hindi : एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए पत्र कैसे लिखें।

1 टिप्पणी
नमस्ते दोस्तों! Howtosawal.Com पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम सीखेंगे "नए गैस कनेक्शन के लिए पत्र कैसे लिखें" या "New Gas Connection Application in Hindi" यदि आप एक नए गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, और आपको एक पत्र लिखने की आवश्यकता है। तो आप इस लेख के माध्यम से नए गैस कनेक्शन के लिए पत्र लिखना सीख सकते हैं।

naya gas connection ke liye application letter in hindi howtosawal.com

Gas Connection Application Format in Hindi : गैस कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्मेट हिंदी

यहां पर हमने नए "Gass Connection Ke Liye Application" की फॉर्मेट तैयार की है या यूं कहें तो "एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं", इस बारे में बताया गया है।

सेवा में,
           श्रीमान मैनेजर साहब
_____ (गैस एजेंसी का नाम)
_____ (अपना पता लिखें)

महाशय,
           निवेदन है कि मेरा नाम __________ (अपना नाम लिखें) तथा मैं _________ (पता लिखें) क्षेत्र का निवासी हूं।

________(अपनी जरूरतों का जिक्र करें तथा दावों के बारे में लिखें )।
________( जरूरी कागजात की पुष्टि करें )

दिनांक:_________

भवदीय
नाम :
आधार नंबर :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर :

New Gas Connection Application Letter in Hindi : नए गैस कनेक्शन एप्लीकेशन हिंदी।

यहां पर हमने ऊपर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार एक उदाहरण के तौर पर पत्र लिखा है, जिसकी सहायता से आप भी अपनी निजी तौर पर इस पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने शब्दों के अनुसार पत्र में बदलाव कर सकते हैं।
new gas connection ke liye application in Hindi howtosawal.com

सेवा में,
          श्रीमान मैनेजर साहब
          इंडियन गैस एजेन्सी
          मुंगेर, बिहार


महाशय,
          निवेदन है कि मेरा नाम अंकित तिवारी तथा मैं Abc क्षेत्र का निवासी हूं। महाशय, मैं अपने परिवार का मुखिया होने के उद्देश्य से, अपने घर में गैस कनेक्शन की कमी महसूस कर रहा हूं तथा गैस कनेक्शन की अनुपस्थिति से होने वाले समस्याओं से भी अवगत हूं। इसलिए मैं अपने घर में एक नया गैस कनेक्शन लेना चाहता हूं।

मैं यह सुनिश्चित करता हूं, कि मेरे परिवार में वर्तमान समय तक किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर गैस कनेक्शन नहीं लिया गया है। तथा मैं यह भी विश्वास दिलाता हूं, कि जो LPG Gas Connection
मुझे दिया जाएगा, उसका इस्तेमाल सिर्फ रसोई घर में किया जाएगा।

मैंने पत्र के साथ महत्वपूर्ण आधार कार्ड, फॉर्म, पहचान पत्र तथा जन्म-तिथि प्रमाण पत्र, के साथ फोटो की प्रतिरूप संलग्न कर दिया है। अतः श्रीमान से आग्रह है, कि मुझे एक नया एलपीजी कनेक्शन जारी किया जाये।

दिनांक:_________

भवदीय
नाम : अंकित तिवारी
आधार नंबर : xxxxxx123
मोबाइल नंबर : Xxxxxx546
हस्ताक्षर :

आज के इस लेख में हमने देखा कि एक नए गैस कनेक्शन के लिए पत्र किस तरह लिखा जाता है। इस पत्र को लिखने के तरीके से आपको अंदाजा मिल चुका होगा कि New Gas Connection Ke Liye Application लिखा जाता है।

यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।

इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!

क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃

पाठक कृपया ध्यान दें। 👇
हमारे नए लिख की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त करने के लिए, आप हमें टेलीग्राम (Telegram) के माध्यम से भी ज्वाइन (Join) कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमें (Telegram) पर फॉलो कर पाएंगे। फॉलो करना बहुत ही आसान है, और इसके लिए पैसे भी नहीं लगते।

अभी ज्वाइन करें :
Howtosawal : सवाल जो आप के काम आए।

Howtosawal.Com is an educational Blog Where you can get Educational Related Posts Everyday.

Join करने के लिए Click करें 👉 Join Here

 Join Telegram Group


Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

1 टिप्पणी

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter