Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

Bihar Board Certificate Name Correction Application Hindi - Marksheet Me Naam Change Kaise Kare

5 टिप्पणियां
नमस्ते। जब मैं बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा देने वाला था। तब मेरे मन में काफी सारे सवाल थे, और मुझे यह डर बना रहता था, कि कहीं मेरे सर्टिफिकेट में भी कुछ अशुद्धि या गलतियां ना हो जाए। मुझमें यह डर, बिहार बोर्ड के मैट्रिक सर्टिफिकेट में विद्यार्थियों के नाम में गलतियां या अशुद्धि पाए जाने का था। क्योंकि, अक्सर कई सारे विद्यार्थियों के मैट्रिक सर्टिफिकेट में उनके नाम, या उनके पिता का नाम या जन्म की तिथि में अशुद्धियां पाई जाती है।

मेरे मोहल्ले में भी ऐसे कई सारे छात्र हैं। जिनके मैट्रिक सर्टिफिकेट में उनके नाम में अशुद्धियां पाई गई है, किसी की सर्टिफिकेट में उनके पिताजी के नाम में अशुद्धियां पाई गई है, और बहुतों के तो जन्म की तिथि में अशुद्धियां पाई गई है।

----------------
Name Correction Application letter In Hindi | Marksheet Me Naam Change Kaise Kare | Bihar Board Name Correction Application letter | Name Correction in 10th Marksheet
----------------


जब मैं उनसे यह सवाल पूछा करता था कि क्या? तुम जब फॉर्म फिल कर रहे होते थे, तो क्या? तुम सही जानकारी भरते थे या फिर नहीं! तो उनका यह जवाब रहता था कि मैं सारी जानकारियां सही-सही भरता था, हर एक अक्षर को ध्यान में रखकर फॉर्म फिल किया करता था। लेकिन, इसके बावजूद भी बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा दसवीं/मैट्रिक की परीक्षा कि सर्टिफिकेट में अशुद्धियां पाई गई।

बिहार बोर्ड सर्टिफिकेट में नामे शुद्ध करवाने हेतु आवेदन पत्र,

इसीलिए मैं भी दसवीं की फॉर्म भरते समय यह ध्यान में रखता था, कि मेरे द्वारा लिखे गए सभी अक्षर शुद्ध हों। लेकिन, इसके बावजूद भी मेरे नाम में त्रुटि पाई गई। जिसका मुझे हमेशा से डर था। अब मुझे यह नहीं पता कि की फोरम में शुद्ध - शुद्ध नाम लिखने के बावजूद भी मेरे सर्टिफिकेट में यह गलतियां कैसे हो गई? खैर, अब मैंने अपने दसवीं की सर्टिफिकेट में मेरे नाम में गलतियों को मैंने शुद्ध करा लिया है।


मैंने दसवीं की सर्टिफिकेट में नाम में गलती को किस तरह से शुद्ध करवाया है? यदि आप जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। मैं आपको सारी जानकारी दे देना चाहता हूं ताकि आप भी अपने दसवीं की सर्टिफिकेट में अपने नाम में गलतियां को दूर करा पाए। alert-info

बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के द्वारा दसवीं/मैट्रिक की परीक्षा की सर्टिफिकेट में निम्नलिखित इस प्रकार से त्रुटियां पाई जाती है। 

दसवीं/मैट्रिक की परीक्षा की सर्टिफिकेट में नाम में अशुद्धियां/गलतियां

उदाहरण : Name : Adarsh Kumar (शुद्ध नाम)
                          : Aadarsh Kumar (अशुद्ध नाम)
               
              Name : Gautam Kumar (शुद्ध नाम)
                          : Gautham Kumar (अशुद्ध नाम)

यानी आप समझ सकते हैं कि जो विद्यार्थी का शुद्ध नाम है, उसमें थोड़ी बहुत गलतियां दिख जाती है। जैसे, किसी नाम के 'A' अक्षर में 'E' आ जाता है। किसी के 'V' अक्षर में 'W' आ जाता है। 

फिर इसी तरह से मैट्रिक की सर्टिफिकेट में किसी के पिताजी के नाम में इसी तरह से अक्षरों में त्रुटियां/गलतियां पाई जाती है।

खैर! बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दसवीं/मैट्रिक की सर्टिफिकेट में पाई गई अशुद्धि/गलतियां को दूर करने का मौका देती है। जिसमें वह परीक्षा के तुरंत बाद विद्यार्थियों कि सर्टिफिकेट में नाम में शुद्धीकरण हेतु एक पोर्टल की स्थापना करती है। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट में पाई गई अशुद्धियों/गलतियां को दूर करा सकते हैं। बल्कि यही नहीं, यदि पोर्टल के समाप्ति तक विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट में शुद्धिकरण नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिस से मदद मिल जाती है और वह अपने सर्टिफिकेट में शुद्धीकरण करवा पाते हैं।


इसीलिए यदि आपके दसवीं की सर्टिफिकेट में भी किसी तरह की कोई गलतियां हैं तो आप निश्चिंत होकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिस जाएं। आपको मदद मिल जाएगी। alert-info

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दसवीं की सर्टिफिकेट में नाम में शुद्धिकरण कैसे कराया जाता है तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें।

----------------------------------

नमस्ते, HowToSawal.Com के आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आपका स्वागत है इस लेख में हम यह जानेंगे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB BOARD) द्वारा प्राप्त मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा की Certificate में नाम में शुद्धिकरण कैसे करवाए जाते हैं?

आप सभी विद्यार्थियों से हमारा अनुरोध है कि इस लेख को पूरा पढ़ें एवं इनमें बताई गई जानकारियों को फॉलो जरूर करें। यदि आप अपने दसवीं या इंटर की सर्टिफिकेट में नाम में शुद्धिकरण कराना चाहते हैं तो।

इस लेख में बताएं गई जानकारी को Follow करके आप आसानी से अपने दसवीं या इंटर की सर्टिफिकेट में सर्टिफिकेट में आए त्रुटि को दूर करवा सकते हैं। मैं आपको "बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा सर्टिफिकेट (Certificate) में नाम शुद्धिकरण के लिए आवेदन पत्र (Application Letter In Hindi) के साथ- साथ इसकी पूरी प्रक्रिया भी बताऊंगा। इस लेख को धैर्य के साथ पढ़े और सारी बातों को समझने की कोशिश करें।

दसवीं की परीक्षा की सर्टिफिकेट हो या फिर इंटरमीडिएट की परीक्षा के सर्टिफिकेट हो, जब आप इन सर्टिफिकेट में नाम शुद्धिकरण करवाने जाएंगे तो सबसे पहले आपको एक आवेदन पत्र लिखना होता है। इसीलिए सबसे पहले मैं आपको यह बताऊंगा कि 10वीं या मैट्रिक की सर्टिफिकेट/12वीं इंटरमीडिएट की सर्टिफिकेट में नाम शुद्धीकरण हेतु पत्र कैसे लिखे जाते हैं?

----------------
10th Certificate me naam change Kaise Kare | Matric Certificate me Naam Change Kaise Kare | Marksheet Me Name Change Kaise Kare | Name Correction Application Letter in Hindi
----------------


----------------
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा सर्टिफिकेट में नाम शुद्धिकरण के लिए आवेदन पत्र - 10th/दसवीं के सर्टिफिकेट में नाम सही/शुद्ध करने के लिए आवेदन पत्र।
----------------


सेवा में,
सचिव महोदय
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) पटना।

द्वारा - प्राचार्य (विद्यालय का नाम)
विषय - प्रमाण पत्र में मुद्रित नाम के संशोधन के संदर्भ में।

महाशय,
        उपरोक्त विषय के संदर्भ में सूचित करता हूं, कि मैं…………… छात्र/छात्रा हूं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा वर्ष :............ में मैं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। महोदय, कारण यह है कि परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट में मेरे नाम में त्रुटि पाई गई है। जिसमें मेरा नाम........(सही नाम लिखें)....... की जगह .........(अशुद्धि वाला नाम लिखें).........पाई गई है।       
      अतः श्रीमान से अनुरोध है, कि इस आवेदन पत्र को स्वीकृत करके उपरोक्त त्रुटि में सुधार करने की कृपया की करें। इसके लिए मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सदा आभारी रहूंगा।
उपयुक्त जानकारी

प्रमाण पत्र पर अंकित नाम ……………………….
सही नाम ………………………….

आपका विश्वास छात्र :
नाम……………………
सूचीकरण वर्ष 20….
सूचीकरण संख्या ……….
क्रमांक …………….
रोल कोड............
संकाय ……………………
DATE ................
हस्ताक्षर……………

----------------
10th Marksheet me Naam Change Kaise kare | Marksheet Me Naam Change Application In Hindi | Matric Marksheet me Naam/Name Change Kaise Kare
----------------


----------------
अंकपत्र में नाम शुद्धीकरण हेतु पत्र | मार्कशीट में नाम शुद्धीकरण हेतु पत्र | 10वीं की मार्कशीट में नाम सुधारने हेतु पत्र | 10वीं की मार्कशीट में नाम शुद्धीकरण हेतु आवेदन पत्र।
----------------


सेवा में,
सचिव महोदय
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) पटना।

द्वारा - प्राचार्य (विद्यालय का नाम)
विषय - अंकपत्र में नाम शुद्धिकरण हेतु।

महाशय,
        उपरोक्त विषय के संदर्भ में सूचित करता हूं, कि मैं…………… छात्र/छात्रा हूं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा वर्ष :............ में मैं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। महोदय, कारण यह है कि परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त अंकपत्र सर्टिफिकेट में मेरे नाम में त्रुटि पाई गई है। जिसमें मेरा नाम........(सही नाम लिखें)....... की जगह .........(अशुद्धि वाला नाम लिखें).........पाई गई है। 
      अतः श्रीमान से अनुरोध है, कि इस आवेदन पत्र को स्वीकृत करके उपरोक्त त्रुटि में सुधार करने की कृपया की करें। इसके लिए मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सदा आभारी रहूंगा।
      
उपयुक्त जानकारी
अंकपत्र पर अंकित नाम ……………………….
सही नाम ………………………….

आपका विश्वास छात्र :
नाम……………………
सूचीकरण वर्ष 20….
सूचीकरण संख्या ……….
क्रमांक …………….
रोल कोड............
संकाय ……………………
DATE ................
हस्ताक्षर……………

----------------
12th Certificate me naam change Kaise Kare | Intermediate Certificate me Naam Change Kaise Kare | Marksheet Me Name Change Kaise Kare | Name Correction Application Letter in Hindi
----------------


----------------
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा सर्टिफिकेट में नाम शुद्धिकरण के लिए आवेदन पत्र - 12th/बारहवीं के सर्टिफिकेट में नाम सही/शुद्ध करने के लिए आवेदन पत्र।
----------------


सेवा में,
सचिव महोदय
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) पटना।

द्वारा - प्राचार्य (विद्यालय का नाम)
विषय - प्रमाण पत्र में मुद्रित नाम के संशोधन के संदर्भ में।

महाशय,
        उपरोक्त विषय के संदर्भ में सूचित करता हूं, कि मैं…………… छात्र/छात्रा हूं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष :............ में मैं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। महोदय, कारण यह है कि परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट में मेरे नाम में त्रुटि पाई गई है। जिसमें मेरा नाम........(सही नाम लिखें)....... की जगह .........(अशुद्धि वाला नाम लिखें).........पाई गई है। 
         अतः श्रीमान से अनुरोध है, कि इस आवेदन पत्र को स्वीकृत करके उपरोक्त त्रुटि को सुधार करने की कृपया की करें। इसके लिए मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सदा आभारी रहूंगा।
                      
उपयुक्त जानकारी
प्रमाण पत्र पर अंकित नाम ……………………….
सही नाम ………………………….

आपका विश्वास छात्र
नाम……………………
सूचीकरण वर्ष 20….
सूचीकरण संख्या ……….
क्रमांक …………….
रोल कोड............
संकाय ……………………
DATE ................
हस्ताक्षर……………

----------------
12th Marksheet me Naam Change Kaise kare | Marksheet Me Naam Change Application In Hindi | Intermediate Marksheet me Naam/Name Change Kaise Kare
----------------


----------------
अंकपत्र में नाम शुद्धीकरण हेतु पत्र | मार्कशीट में नाम शुद्धीकरण हेतु पत्र | 12वीं की मार्कशीट में नाम सुधारने हेतु पत्र | 12वीं की मार्कशीट में नाम शुद्धीकरण हेतु आवेदन पत्र।
----------------


सेवा में,
सचिव महोदय
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) पटना।

द्वारा - प्राचार्य (विद्यालय का नाम)
विषय - अंकपत्र में नाम शुद्धिकरण हेतु।

महाशय,
        उपरोक्त विषय के संदर्भ में सूचित करता हूं, कि मैं…………… छात्र/छात्रा हूं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष :............ में मैं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। महोदय, कारण यह है कि परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त अंकपत्र सर्टिफिकेट में मेरे नाम में त्रुटि पाई गई है। जिसमें मेरा नाम........(सही नाम लिखें)....... की जगह .........(अशुद्धि वाला नाम लिखें).........पाई गई है। 
      अतः श्रीमान से अनुरोध है, कि इस आवेदन पत्र को स्वीकृत करके उपरोक्त त्रुटि में सुधार करने की कृपया की करें। इसके लिए मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सदा आभारी रहूंगा।
      
उपयुक्त जानकारी
अंकपत्र पर अंकित नाम ……………………….
सही नाम ………………………….

आपका विश्वास छात्र :
नाम……………………
सूचीकरण वर्ष 20….
सूचीकरण संख्या ……….
क्रमांक …………….
रोल कोड............
संकाय ……………………
DATE ................
हस्ताक्षर……………

----------------
Name Correction Application letter in Hindi Bihar Board Application Letter In Hindi For Name Correction in Certificate
----------------


दोस्तों, बिहार में अभी ऐसे कई सारे विद्यार्थी हैं, जो बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त मार्कशीट (Marksheet), प्रोविजनल सर्टिफिकेट (Provisional Certificate) या किसी भी अन्य प्रमाण पत्र में सुधार कराना चाहते हैं।

सामान्य तौर पर देखा जाए तो BSEB Board विद्यार्थियों के पंजीकरण विवरण या किसी अन्य प्रमाण पत्र में सुधार करने के लिए कई मौके देती हैं। लेकिन, कई सारी सावधानियां बरतने के बाद भी कई बार छोटी-छोटी गलतियां देखने को मिल जाती है।

----------------
उदाहरण के तौर पर : यह गलतियां विद्यार्थियों के नाम, या उनके पिताजी के नाम, आधार संख्या, जन्मतिथि इत्यादि में देखने को मिलती हैं
----------------

10वीं या इंटर के सर्टिफिकेट में इन गलतियों के कारण विद्यार्थियों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इन गलतियों को कुछ शर्तों के द्वारा दूर किया जा सकता है। इसलिए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया जाता है, कि अपना पंजीकरण करवाते वक्त अपना सही - सही विवरण सावधानीपूर्वक भरें। जब 10वीं या इंटरमीडिएट की एडमिट कार्ड विद्यालय में आपके पास आती है तो उस समय एडमिट कार्ड को ध्यान से देखें.... यदि कोई गलतियां मिलती है तो उसी वक्त अपने शिक्षक को बताएं। यह समय काफी उचित समय होता है क्योंकि इस समय में आपके सर्टिफिकेट में पाई गई अशुद्धियों को तुरंत दूर किया जा सकता है।

----------------
Download Bihar Board Secondary Examination Certificate Name Correction Application Letter In Hindi
----------------


----------------
Bihar Board 10th/12th Certificate Name Correction Process In Hindi | Matric/Intermediate Certificate Name Correction Application Letter Process In Hindi
----------------



Step 1 : सबसे पहले आप इस बात की जानकारी अपने प्रधानाचार्य को यह बात बताए कि आपके दसवीं या बारहवीं की सर्टिफिकेट में नाम में या अन्य जगहों में गलतियां पाई गई है।

Step 2 : उसके बाद प्रधानाचार्य आपको बिहार बोर्ड सचिवालय (Bihar Board Secretariat) के पक्ष में एक आवेदन पत्र लिखने के लिए कहेंगे।

Step 3 : पत्र में आपको वो सारी चीजें लिखनी है, जिसमे गलतियां पाई गई है। (ऊपर बताए गए पत्र के अनुरूप ही लिखें - हां इसमें आपको थोड़े बदलाव करने पर सकते हैं।)

Step 4 : आप इस पत्र पर अपने प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर ले और मुहर लगवाएं। प्रधानाचार्य को अपना Certificate दिखाएं, जिनका आप शुद्धिकरण करना चाहते हैं।

Step 5 : उसके बाद आप बिहार बोर्ड सचिवालय में जाएं और उन्हें अपनी सारी समस्याओं के बारे में बताएं। उनके द्वारा आपको आगे की प्रोसेस बताई जाएगी। उनके द्वारा दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।

नोट : बिहार बोर्ड सचिवालय जाने के बाद आप अपने मैट्रिक और Intermediate Certificate की फोटो कॉपी लेकर जाएं! साथ ही साथ आपको कुछ अन्य कागजातों जैसे कचहरी द्वारा एक आवेदन पत्र (जिसके लिए आपको पैसे देने होते है), सपथ पत्र इत्यादि।

Step 6 : फिर आपको बिहार बोर्ड सचिवालय की ओर से आपको एक पत्र मिलेगा। जिसे आप अपने स्कूल या कॉलेज में लेकर जाएं, स्कूल/कॉलेज से प्रोसेस होने के बाद, इस आवेदन पत्र पर डीएम द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ये बोर्ड ऑफिस पहुंच जाती है।

Step 7 : बोर्ड ऑफिस पहुचनें के बाद आपको 4-5 महीनों का इंतजार करना होगा, फिर आपका New Certificate आपको प्राप्त हो जाएगा।

NOTE : दोस्तों, आपको प्रमाण पत्र जारी कराने या दस्तावेज़ों के पुनर्मुद्रण के लिए सेवाओं का शुल्क भी देना पड़ सकता है।

----------------
Application Letter To Bihar Board Office (BSEB Board) For Name Correction in Certificate | Application letter For Name Correction To Bihar Board In Hindi
----------------


तो दोस्तों इन तरीकों के माध्यम से आप बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक या इंटरमीडिएट की सर्टिफिकेट में अपने नाम को शुद्ध करवा सकते हैं।

यदि आप किसी तरह की सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, और आपलोगों से निवेदन है की आप अपने उन दोस्तों तक इस लेख को शेयर जरुर करें जिन्हें अपने सर्टिफिकेट में नाम शुद्ध कराना है ताकि वह भी इन प्रक्रियाओं के माध्यम से सर्टिफिकेट में गलतियों को शुद्ध करवा सकें।

हमारे द्वारा प्रस्तुत नए लेख लेख की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें। वहां पर आप अपनी समस्याओं का जवाब तुरंत जान पाएंगे। alert-info
Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

5 टिप्पणियां

  1. Nyc information Bro Its Amazing
    फेसबुक से पैसे कैसे कमाए आसानी से जानने के लिए क्लिक करे

    जवाब देंहटाएं
  2. Thank you dear for collection of such useful information.

    But one negative point is washing out all the effort put by you. We are unable to copy the text from your website.

    जवाब देंहटाएं
  3. bhai maine scrutiny keya tha result me number ghat gya par marksheet me wahi pura no. hai
    mai kya karu..
    aor agra mai bord office jaunga to 'kachari'se knosa awedan patr lena parega..
    bhai please btao

    जवाब देंहटाएं
  4. Tysm sir ye sarri jankari share krne ke liye sir mera correction ho chuka hai ab board office walo ne kha hai ki ek application likr layiye sachiv ke nam aur document wo jma le lnge aur new denge to sir lene ke liye application me kya likhu plzz btayiye n sir..it's important for me

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter