Featured Post

250 रुपये से शुरू करें SIP और बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र: जानें पूरा गणित

क्या आप एक छात्र हैं और आपकी उम्र अभी 20-25 वर्ष के बीच है? क्या आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं या किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर चितिंत हैं? यदि हां तो HowToSawal.Com आपके लिये आज एक ऐसा लेख लेकर आया है जो आपको बताएगा कि आप पढ़ाई के साथ-साथ आर्थिक तौर पर कैसे स्वतंत्र हो। …

चिड़ियाघर भ्रमण की चर्चा करते हुए अपने मित्र के पास पत्र लिखें।

एक टिप्पणी भेजें

चिड़ियाघर भ्रमण की चर्चा करते हुए अपने मित्र के पास पत्र लिखें।

चिड़ियाघर भ्रमण पर पत्र, चिड़ियाघर भ्रमण का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र, चिड़ियाघर घूमने पर पत्र, चिड़ियाघर घूमने जाने पर पत्र, आवेदन पत्र,

प्रिय मित्र आशीष,
              नमस्ते!

मैं कुशलतापूर्वक रहते हुए यह आशा करता हूं कि तुम भी सकुशल होगे। पिछले सप्ताह मैं अपने विद्यालय की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के लिए पटना का चिड़िया घर गया था। वहां पर हम सभी ने काफी मौज-मस्ती की और काफी कुछ सीखा, हमने तरह-तरह के जीव-जंतुओं को देखा एवं साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई। चिड़ियाघर के भव्य दृश्य को देखकर हम सभी विद्यार्थी अचंभित रह गए, हमें वहां पर जीव-जंतुओं के अलग-अलग प्रजाति एवं अलग-अलग स्वरूप देखने को मिला। हमने चिड़ियाघर में काफी कुछ सीखा। शाम ढलने से पहले हम सभी चिड़िया घर से बाहर आए। खानपान के बाद हम सभी आनंद पूर्वक अपने बस में बैठकर घर चले आए। अगर तुम भी मेरे साथ होते तो तुम्हें भी आनंद आता। बाकी सब ठीक है..... अगली पत्र में तुम अपने विद्यालय मैं आयोजित खेल प्रतियोगिता के बारे में जरूर बताना।

तुम्हारा मित्र
राकेश

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter