चिड़ियाघर भ्रमण की चर्चा करते हुए अपने मित्र के पास पत्र लिखें।
प्रिय मित्र आशीष,
नमस्ते!
मैं कुशलतापूर्वक रहते हुए यह आशा करता हूं कि तुम भी सकुशल होगे। पिछले सप्ताह मैं अपने विद्यालय की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के लिए पटना का चिड़िया घर गया था। वहां पर हम सभी ने काफी मौज-मस्ती की और काफी कुछ सीखा, हमने तरह-तरह के जीव-जंतुओं को देखा एवं साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई। चिड़ियाघर के भव्य दृश्य को देखकर हम सभी विद्यार्थी अचंभित रह गए, हमें वहां पर जीव-जंतुओं के अलग-अलग प्रजाति एवं अलग-अलग स्वरूप देखने को मिला। हमने चिड़ियाघर में काफी कुछ सीखा। शाम ढलने से पहले हम सभी चिड़िया घर से बाहर आए। खानपान के बाद हम सभी आनंद पूर्वक अपने बस में बैठकर घर चले आए। अगर तुम भी मेरे साथ होते तो तुम्हें भी आनंद आता। बाकी सब ठीक है..... अगली पत्र में तुम अपने विद्यालय मैं आयोजित खेल प्रतियोगिता के बारे में जरूर बताना।
तुम्हारा मित्र
राकेश
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें