विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र कैसे लिखें?
Best Guide 2019 How To Write Application For Changing Subject In School And Collage In Hindi
नमस्कार, आपका Howtosawal.Com पर स्वागत है। आज का यह लेख उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है जो अपने कॉलेज या स्कूल में चुने हुए विषय से संतुष्ट नहीं है। अर्थात यदि विद्यार्थी अपना विषय बदलवाना चाहते हैं, तो आज का यह लेख उन्हें जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज के इस लेख में हम सीखेंगे की स्कूल या कॉलेज में विषय परिवर्तन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं।
Subject Change Application In Hindi 2019
ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी होते हैं, जो सही समय पर जल्दी से अपना निर्णय नहीं ले पाते हैं। जिसके कारण बाद में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करता है। उन्हीं समस्याओं में से एक यह समस्या है कि विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज में नामांकन के वक्त अपने सही विषय का सही वक्त पर चयन नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण कई बार विद्यार्थियों को वैसी विषय पढ़नी पड़ती है जिसमें उसकी रूचि नहीं होती है, और इसका खामियाजा जिंदगी भर भुगतना पड़ता है।
इसी समस्या से मुक्ति पाने के लिए आज के इस लेख में विद्यार्थियों के इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। जिसकी मदद से विद्यार्थियों को काफी सहायता मिल सकती हैं।
विषय बदलने के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें।
Vishay Change Karne Ke Liye Application Kaise Likhe In Hindi 2019
सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
RD & DJ College, Munger,
विषय- विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम राकेश कुमार है तथा मैं आपके विद्यालय/कॉलेज के कक्षा दसवीं का प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र हूं! जिसमें मेरा प्राप्तांक 89% रहे हैं। महोदय कारण यह है कि कक्षा ग्यारहवीं के नामांकन के वक्त मैं असमंजस की स्थिति में आकर अपने प्रतिकूल विषय का चयन कर लिया। मैं यह निर्णय नहीं ले पाया कि मेरे लिए विज्ञान या कला में कौन सा विषय ठीक रहेगा। असमंजस में आकर मैंने कला विषय का चुनाव कर लिया। जिसके लिए मुझे बहुत पछतावा हो रहा है क्योंकि यह मेरी प्रतिभा के प्रतिकूल विषय का अनुसरण करती है, लेकिन अब मैं विज्ञान विषय का चयन करना चाहता हूं।
महोदय आपसे मेरी निवेदन है कि मेरा विषय परिवर्तित कर मुझे विज्ञानं विषय दिया जाए। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र
नाम : राकेश कुमार कक्षा : ग्यारहवीं
क्रमांक संख्या : 20
ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के माध्यम से विद्यार्थी अपने चुने हुए विषय को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आप चाहे तो यह आवेदन पत्र का इस्तेमाल आप किसी भी कक्षा की विषय ने परिवर्तन हेतु इस तरह से आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
Read Also : Company/Office से छुट्टी लेने के लिए Application Letter Kaise Likhe In Hindi/English Me.
ध्यान दें : इस आवेदन पत्र में स्कूल या कॉलेज का नाम केवल उदाहरण के लिए है, आप जिस स्कूल या कॉलेज से संबंधित हैं। वहां पर आप अपने स्कूल या कॉलेज का नाम लिख सकते हैं और ऊपर दिए गए
आवेदन पत्र में जो बातें लिखी गई है, वो सिर्फ उदाहरण के लिए है। आप अपने विशेष कारणों के अनुसार वहां पर अन्य बातें लिख सकते हैं
विद्यार्थियों से अनुरोध है कि यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।
विद्यार्थियों से यह अनुरोध है कि इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!
क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃
SAR. COLLEGE ME TWO SUBJECT CHANGE KARNE KI APPLI. BHEJO
जवाब देंहटाएंMene M.A. me sociology subject leliya jaldi baji me or registration bhi hogya ky me subhject change krskti hu pliss mujhe jwab definite
जवाब देंहटाएंMene M.A. me sociology subject leliya jaldi baji me or registration bhi hogya ky me subhject change krskti hu pliss mujhe jwab definite
जवाब देंहटाएंMene M.A. me sociology subject leliya jaldi baji me or registration bhi hogya ky me subhject change krskti hu pliss mujhe jwab definite
जवाब देंहटाएंNo
हटाएंनही
हटाएंBihar board subject change in 11th 2019
जवाब देंहटाएंMujhe bihar board 11th me subject change karna hai 2019
जवाब देंहटाएंSir me collage me Bsc 1st year me hu to second year me subject change kar BA hoga ya nahi
जवाब देंहटाएंNice application
जवाब देंहटाएंCommerce
जवाब देंहटाएंSir मे class 12 मे pcm का exam दइया हुं । पर मुझे doctor बनना है। तो क्या करूगां।
जवाब देंहटाएंVery very good letter
जवाब देंहटाएंThank you so much
Bahut badhiya sir very helpful
जवाब देंहटाएं