बैंक खाता स्थानांतरित करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें।
Bank Account Transfer Karne Ke Liye Application Letter In Hindi 2019
नमस्कार, आपका Howtosawal.Com पर स्वागत है। आज के इस नए लेख में हम सीखेंगे की बैंक खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं।
बैंक खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के उद्देश्य से आवेदन पत्र कैसे लिखें?
Best Method 2019 To Write Application Letter For Transfer Bank Account To Other Branch In Hindi.
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक, मुंगेर (बिहार)
विषय – खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने हेतु।
महोदय,
निवेदन हैं कि मेरा नाम राकेश कुमार है तथा मैं आपके बैंक की मुंगेर शाखा का खाताधारक हूं जिसकी खाता संख्या xxxxxxx123 हैं। महोदय कारण यह है कि मैं एक व्यवसायी हूँ तथा अभी मेरे व्यवसाय का संचालन बिहार के मुंगेर जिले हो रहा है। लेकिन व्यापार के विस्तार के कारण मुझे धनवाद स्थानांतरित होना पर रहा है। जिसके कारण मैं वर्तमान शाखा से अपने खाते से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने में असमर्थ हूं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे निकटतम बैंक शाखा पर मेरा खाता स्थानांतरित करने की कृपा करें।
भवदीय
नाम : .......................
पता : .......................
नया पता : ....................
मोबाइल नंबर : .......................
बैंक खाता संख्या : .......................
हस्ताक्षर : .......................
ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के माध्यम से आप अपने बैंक खाता के वर्तमान शाखा से दूसरे शाखा में स्थानांतरित कर सकते हैं।
ध्यान दें : यदि आप इस पत्र में अपना पुराना पता तथा नया पता कि फाइल संलग्न करके बैंक में जमा करते हैं तो ये बहुत अच्छी बात!
यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।
इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!
क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें