Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

बढ़ती महंगाई पर मित्र को पत्र लिखें | बढ़ती महंगाई पर संवाद पत्र In Hindi

एक टिप्पणी भेजें
नमस्ते दोस्तों Howtosawal.Com पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम सीखेंगे "बढ़ती महंगाई पर मित्र को पत्र कैसे लिखते हैं।" वर्तमान समय में महंगाई पूरे देश में अभिशाप की तरह फैल रही है। ऐसे में महंगाई का असर आम जीवन पर काफी आसानी से देखने को मिल जाता है।

इसलिए आज के लेख में हम अपने मित्र को महंगाई के बारे में जानकारी या यू कहे तो महंगाई के बारे में एक संवाद पत्र लिख रहे हैं, जिसमें वर्तमान समय की महंगाई का वर्णन किया गया है।

essay on inflation in Hindi | application in Hindi


यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आप भी महंगाई की समस्या से परेशान हैं, और अपने मित्र, पिताजी, दादाजी, चाचाजी, भाई, या किसी अन्य व्यक्ति को पत्र लिखना चाहते हैं तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

बढ़ती महंगाई पर मित्र को पत्र लिखें | बढ़ती महंगाई पर संवाद पत्र In Hindi |


एबीसी रोड पटना, बिहार
तिथि :
प्रिय मित्र आशीष 
नमस्ते।

तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर दुख हुआ, कि तुम बीमार हो और इस गरीबी और महंगाई के जमाने में तुम्हारी डॉक्टरी इलाज ठीक से नहीं हो पा रही है। वर्तमान समय में पूरा देश महंगाई का शिकार है और इसका सीधा असर आम जनता पर देखने को मिल रहा है। महंगाई के कारण लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। देश की गरीबी तो पहले से ही चली आ रही है, और अब महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। हमारे पिताजी का कहना है कि देश में इतनी महंगाई कभी नहीं हुई तथा यह दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है, जिसके कारण ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें दुआ वक्त का रोटी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। यदि हमारे देश की स्थिति ऐसे ही बनी रहे तो जल्द ही महंगाई, महा संकट के रूप में बन कर सामने आ जाएगी। 

महंगाई का असर लोगों के खानपान पर भी देखा जा सकता है। महंगाई के कारण खानपान के सामानों में भी मिलावट देखी जा सकती है, जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ता है। खैर जो भी है, मैं तुम्हारी अच्छी सेहत के लिए कामना करता हूं तथा मैं तुम्हारे लिए कुछ भेज रहा हूं, मित्र के नाते स्वीकार कर लेना। ईश्वर से मेरी कामना है कि तुम जल्द से जल्द ठीक हो जाओ।

पता:________
तुम्हारा मित्र
रविशंकर

Write a letter to a friend on rising inflation | Application Letter For Inflation | Inflation Application Letter for Friends


ABC Road Patna, Bihar
Date:

Dear Friend Ashish
Hello,

Received your letter Sad to read that you are sick and in this era of poverty and inflation, your medical treatment is not being done properly. At present, the whole country is a victim of inflation and its direct impact is on the public. Due to inflation, people are trampling. The country's poverty is already prevailing, and now inflation is breaking people's back. Our father says that there has never been so much inflation in the country and it is increasing day by day, due to which there are many people who are unable to get bread even during their time. If the situation of our country remains like this, then soon inflation will emerge as a major crisis. 

The effect of inflation can also be seen on people's food. Due to inflation, adulteration in food items can also be seen, which affects people's health. Anyway, I wish you good health and I am sending something for you, accept as a friend. I wish God that you get well soon.

Your Friend
Ravi Shankar
Address:________


तो आज किस लेख में हमने सीखा कि अपने मित्र को महंगाई के बारे में पत्र कैसे लिखते हैं,आप चाहे तो इस पत्र को अपने मित्र के अलावा अपने पिताजी, दादाजी, भाई-बहन, और किसी अन्य व्यक्ति को भी लिख सकते हैं। बशर्ते आप उसने इसका जिक्र करें। आप अपने मित्र के नाम की जगह किसी अन्य व्यक्ति का नाम भी लिख सकते हैं।

यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।

इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!

क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃
Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter