नमस्कार दोस्तो! आपका Howtosawal.Com पर स्वागत है। आज के इस लेख में हम सीखेंगे की SIM Card की चोरी होने पर या SIM Card खो जाने पर पुलिस स्टेशन में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।
Read Also : SIM Card चोरी होने पर क्या करें? संपूर्ण जानकारी!
SIM Card खो जाने पर Application Letter कैसे लिखें।
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रबंधक
(अपना पता)
विषय :- SIM Card गुम होने के सम्बन्ध में
महोदय,
मैं एक रिपोर्ट दर्ज करना चाहता हूँ, कि कल दोपहर जब मैं मार्केट से सामान लेकर घर लौटा तो मैंने पाया कि मेरा फोन मेरे पॉकेट में नहीं था। मैं घबराया हुआ वापस मार्केट गया तथा कई लोगों से फोन खो जाने के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी के पास जानकारी नहीं थी। हो सकता है मेरा फोन रास्ते में कही गिर गया हो, या फिर किसी ने चोरी कर ली हो।
महोदय मुझे मेरे फोन की चिंता नहीं है, लेकिन उस फोन में जो SIM Card है मुझे उसकी परवाह है।जिसके लिए मुझे एक FIR दर्ज करवानी है। जिससे मैं वही फोन नंबर पुनः प्राप्त कर सकूं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी FIR दर्ज की जाये और मुझे उसकी एक प्रतिलिपि प्रदान करें। जिससे मैं जल्द से जल्द अपना नंबर चालू कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
भवदीय
अंकित तिवारी
पता :
SmartPhone खो जाने पर Application Letter कैसे लिखें।
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रबंधक
(अपना पता)
विषय :- SmartPhone गुम होने के सम्बन्ध में
महोदय,
मैं एक रिपोर्ट दर्ज करना चाहता हूँ, कि कल दोपहर जब मैं मार्केट से सामान लेकर घर लौटा तो मैंने पाया कि मेरा फोन मेरे पॉकेट में नहीं था। मैं घबराया हुआ वापस मार्केट गया तथा कई लोगों से फोन खो जाने के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी के पास जानकारी नहीं थी। हो सकता है मेरा फोन रास्ते में कही गिर गया हो, या फिर किसी ने चोरी कर ली हो।
महोदय मुझे मेरे फोन चिंता हो रही है, क्योंकि उस फोन में कई सारी Important Information
थी। जिसका वो गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ।जिसके लिए मुझे एक FIR दर्ज करवानी है। जिससे मैं अपना फोन पुनः प्राप्त कर सकूं। मैंने फोन की महत्वपूर्ण कागजात आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी FIR दर्ज की जाये तथा मेरे फोन को ढूंढने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
भवदीय
अंकित तिवारी
पता :
Mobile Number :
Tracking ID:
IMEI :
यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।
इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!
क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃
पाठक कृपया ध्यान दें। 👇
हमारे नए लिख की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर पाने के लिए, आप हमें टेलीग्राम (Telegram) के माध्यम से भी ज्वाइन (Join) कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमें (Telegram) पर फॉलो कर पाएंगे। फॉलो करना बहुत ही आसान है, और इसके लिए पैसे भी नहीं लगते। अभी ज्वाइन करें!
Howtosawal : सवाल जो आप के काम आए।
Howtosawal.Com is an educational Blog Where you can get Educational Related Posts Everyday.
Nice article sir..
जवाब देंहटाएं