Featured Post

IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के मैचों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। TATA IPL 2025 का रोमांच अब सीधे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइव देखने को मिलेगा। अगर आप भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) (Match 32 -   Delhi Capitals vs Rajasthan Royals ticket price)   के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के 32वें मै…

बिहार दिवस का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें। Bihar Diwas Ka Warnan Karte Huye Patra

एक टिप्पणी भेजें
बिहार दिवस के वर्णन पत्र, बिहार दिवस का वर्णन करते हुए पत्र,  बिहार दिवस का वर्णन करते हुए पत्र, Bihar diwas par Patra likhen, letter for Bihar diwas


अपने विद्यालय में मनाए गए बिहार दिवस का वर्णन करते हुए मित्र के पास एक पत्र लिखें।


पता लिखें
दिनांक

प्रिय मित्र रमेश
नमस्कार।

मैं यहां सकुशल हूं और आशा करता हूं कि तुम भी सकुशल होगे। पिछले पत्र में तुमने मेरे विद्यालय में मनाए गए बिहार दिवस के बारे में जानने की इच्छा जताई थी। इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से अपने विद्यालय में मनाए गए बिहार दिवस के बारे में बताने जा रहा हूं -

पिछले सप्ताह मेरे विद्यालय में बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में खूबसूरत तरीकों से बिहार के सांस्कृतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि को प्रदर्शित किया गया था। बिहार के अनेक वीर जवानों को बिहार दिवस के इस शुभ अवसर पर उनके महान कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हमारे विद्यालय में उपस्थित हुए थे। श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा हमारे बिहार की इतिहास के बारे में कई सारी महत्वपूर्ण बातें बताई गई। उन्होंने, अपने प्रेरणादायक भाषण से हम सभी छात्रों को उत्साह से भर दिया। इस अवसर पर उन्होंने बिहार के वीर पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्री नीतीश कुमार जी ने हम सभी छात्रों को लग्न और पूरी ईमानदारी के साथ अध्ययन करने का उपदेश दिया। बिहार दिवस के उपलक्ष पर हमारे विद्यालय में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। हम सभी छात्रों ने इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया और हम सब उन्हें यह प्रण लिया कि हम सब मिलकर अपने बिहार की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे। अभी के लिए बस इतना है अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र
राकेश कुमार

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter