पाइपलाइन की मरम्मत करने हेतु एक आवेदन पत्र - जिला के ग्रामीण जलापूर्ति के अभियंता (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) के लिए पत्र

जल आपूर्ति विभाग को पत्र लिखें, नगरपालिका को पत्र कैसे लिखें, लोकस्वास्थ्य विभाग के लिए पत्र, पाइपलाइन की मरम्मत हेतु पत्र, नल ठीक करवाने हेतु पत्र

जिला के ग्रामीण जलापूर्ति के अभियंता (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) को पाइपलाइन की मरम्मत करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखें।


सेवा में 
श्रीमान जलापूर्ति अभियंता

महाशय, 
          सविनय निवेदन है कि मैं ग्राम.......... अंचल........ जिला....... का निवासी हूं। इस क्षेत्र में जलापूर्ति पाइप लाइन फट जाने के कारण जल की अत्यधिक समस्या उत्पन्न हो रही है। हम ग्रामीणवासी जलापूर्ति पाइप लाइन के फट जाने से अत्यधिक विचलित हैं, क्योंकि गांव के सभी घर हो में इसी पाइपलाइन के जरिए जल की आपूर्ति होती है। पाइप लाइन फट जाने के कारण हम सभी ग्रामीण वासियों को जल की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
          
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस पाइपलाइन की मरम्मत करवाने की कृपा की जाए।

भवदीय
राकेश कुमार एवं समस्त ग्रामीण जनता

1 टिप्पणियाँ

व्यवसाय, शिक्षा और रोजगार संबंधी ख़बरें ➙ News Gurukul

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने

ads