Featured Post

विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें।

अपने प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे विद्यालय में अनुपस्थिति होने पर किए गए जुर्माने की माफी के लिए प्रार्थना की गई हो। विद्यालय में अनुपस्थित होने के कारण जुर्माना माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें | विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें सेवा म…

पाइपलाइन की मरम्मत करने हेतु एक आवेदन पत्र - जिला के ग्रामीण जलापूर्ति के अभियंता (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) के लिए पत्र

1 टिप्पणी
जल आपूर्ति विभाग को पत्र लिखें, नगरपालिका को पत्र कैसे लिखें, लोकस्वास्थ्य विभाग के लिए पत्र, पाइपलाइन की मरम्मत हेतु पत्र, नल ठीक करवाने हेतु पत्र

जिला के ग्रामीण जलापूर्ति के अभियंता (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) को पाइपलाइन की मरम्मत करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखें।


सेवा में 
श्रीमान जलापूर्ति अभियंता

महाशय, 
          सविनय निवेदन है कि मैं ग्राम.......... अंचल........ जिला....... का निवासी हूं। इस क्षेत्र में जलापूर्ति पाइप लाइन फट जाने के कारण जल की अत्यधिक समस्या उत्पन्न हो रही है। हम ग्रामीणवासी जलापूर्ति पाइप लाइन के फट जाने से अत्यधिक विचलित हैं, क्योंकि गांव के सभी घर हो में इसी पाइपलाइन के जरिए जल की आपूर्ति होती है। पाइप लाइन फट जाने के कारण हम सभी ग्रामीण वासियों को जल की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
          
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस पाइपलाइन की मरम्मत करवाने की कृपा की जाए।

भवदीय
राकेश कुमार एवं समस्त ग्रामीण जनता

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

1 टिप्पणी

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter