अपने प्रधानाध्यापक को एक प्रार्थना पत्र लिखकर निर्धन छात्रों को स्वीकृत किए जाने वाले अनुदान हेतु आवेदन करें।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
राजकीय मध्य विद्यालय, पटना
विषय : अनुदान राशि प्राप्त करने के संबंध में।
द्वारा : वर्ग शिक्षक महोदय।
महाशय,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का विद्यार्थी हूं और मैंने इसी वर्ष नवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा प्रथम श्रेणी से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। महोदय मेरे पिताजी एक निजी कंपनी में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं, जिनसे उन्हें बहुत अल्प आय की प्राप्ति होती है। हमारे परिवार में कुल पांच लोग हैं। हम सभी के पालन - पोषण का दायित्व मेरे पिता जी पर ही है। मुझसे छोटे दो भाई है, जो विद्यालय जाने योग्य हो गए हैं। जिनसे पिताजी पर आर्थिक बोझ काफी ज्यादा बढ़ गया है। महोदय, मेरे परिवार का भरण - पोषण मुश्किल से हो पता है। महोदय, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मेरी पढ़ाई बाधित हो रही है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि निर्धन छात्रों की सहायता हेतु दिए जाने वाले मासिक अनुदान की स्वीकृति दी जाए ताकि मैं अपने पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकूं।
आपका विश्वासी छात्र
अंकित कुमार
कक्षा : दशवी
क्रमांक 02
दिनांक ...........
हस्ताक्षर ………………
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें