Featured Post

विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें।

सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, राजकीय मध्य विद्यालय, पटना, बिहार। विषय: अनुपस्थिति पर लगे जुर्माने की माफी हेतु प्रार्थना पत्र। महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं अंकित कुमार, कक्षा नवमी का छात्र हूं, क्रमांक संख्या 02। मैं आपका ध्यान दिनांक  22-09-2025  की अपनी अनुपस्थिति की ओर दिलाना चाहता हूं,…

कुसंगति छोड़ने के लिए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें। अपने छोटे भाई को अच्छी संगति के लाभ बताते हुए एक पत्र लिखें।

एक टिप्पणी भेजें
अपने छोटे भाई को अच्छी संगति के लाभ बताते हुए एक पत्र लिखें | कुसंगति छोड़ने के लिए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें।

विकास नगर, रोड संख्या .05
पटना - 8000xx
20 सितंबर, 2020

प्रिय शुभम,
  खूब रहो।

तुम्हारे उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। पिछले सप्ताह बाजार जाते वक्त रास्ते में मनोज से मुलाकात हुई। उससे मुझे यह ज्ञात हुआ कि इन दिनों तुमने एक नया मित्र बनाया है --- राकेश। मनोज कह रहा था कि राकेश अच्छा लड़का नहीं है। मनोज के मन में उसके प्रति अच्छे विचार नहीं है। मनोज ने बताया कि राकेश शहर के जाने-माने बिजनेसमैन का बेटा है, जो काफी बदतमीज है। मेरे भाई! किसी व्यक्ति की पहचान उसकी संगति से होती है। तुम गलती करो या ना करो परंतु अपने बुरे संगति वाले मित्र की गलती का फल तुम्हें भी भोगना पड़ सकता है। यदि राकेश तुम्हारे नजर में एक अच्छा लड़का है तब कोई बात नहीं, लेकिन तुम अपने अन्य मित्रों से राकेश के बारे में पूछताछ कर लेना चाहिए। यदि उनकी शिकायत सुनने को मिलती है, तो उसकी कुसंगति से बचने का पूरा प्रयास करना।

अच्छे मित्रों की संगति से व्यक्ति को अत्यधिक लाभ होता है। आज तक जितने भी व्यक्ति सफल हुए हैं। उनके चरित्र निर्माण में उनके संगति का बहुत बड़ा हाथ है। शिक्षकों की संगति में शिक्षा, विद्वान की संगति में विद्वान, कलाकार की संगति में कलाकार बन जाना सहज है। इसलिए तुम्हें मेरी सलाह है कि अच्छी संगति से लाभ उठाकर तुम अपना भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास अवश्य करो ताकि हमारे परिवार की प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बढ़े और समाज में हमारी एक अलग पहचान बने।

तुम्हारा भाई
सुमित
{ पता }
विकास नगर, रोड संख्या .09
पटना - 8000xxxx (बिहार)


Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

There is no other posts in this category.

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter