Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

Google Tez (Pay) क्या है। Google Tez से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका!

1 टिप्पणी
नमस्कार दोस्तों Howtosawalc.Com पर आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में Google के डिजिटल पेमेंट सर्विस Google Pay(Google Tez) के बारे में जानेंगे। गूगल के द्वारा जारी इस सर्विस के माध्यम से पैसों की लेनदेन काफी आसान हो गई है। साथ ही साथ आप गूगल के इस सर्विस के माध्यम से कुछ अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं।

Google Tez se ghar baithe paisa kaise kamaye in hindi

गूगल पे क्या है? 

What is Google Pay(Google Tez)


Google Pay (Google Tez) गूगल के द्वारा जारी एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है। जिसकी सहायता से आप पैसों को आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक तक UPI के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं। तब आप बिना अपने बैंक डिटेल को शेयर किए पैसे को प्राप्त कर सकते हैं या भेज सकते हैं। 

गूगल तेज पर अकाउंट कैसे बनाएं? 

How to create a Google Pay Account


Google Pay पर अकाउंट बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपको केवल अपने उस मोबाइल नंबर से (जिससे आपका बैंक लिंक है) गूगल तेज में साइन अप करना है। उसके बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप के नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड का मैसेज आएगा। जिसे एंटर करने के बाद आप गूगल तेज में रजिस्टर हो जाएंगे। 

गूगल के इस सर्विस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें रजिस्टर करते समय आप से आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण जानकारी नहीं पूछी जाती है। तथा गूगल का यह एप्प Paytm, Phone Pay जैसे अन्य डिजिटल पेमेंट सर्विस से अलग है। क्योंकि Google Pay में वॉलेट की सुविधा नहीं दी गई है। जिससे आप सीधे बैंक के माध्यम से पैसे का लेन देन कर सकते हैं और आपका पैसा बैंक में सुरक्षित रह सकता है।


नोट- ध्यान रखें कि आपने जिस नंबर को बैंक से लिंक किया है। उस नंबर में मैसेज चार्ज के रूप में 1.5 रूपए काटे जाएंगे। इसलिए आप सुनिश्चित कर लें कि आप के फोन में कुछ बैलेंस है या नहीं।

How to Earn money with Google Pay

Google Pay का इस्तेमाल पिछले कई महीनों में काफी तेजी से हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह गूगल के द्वारा दिया जाने वाला Reward है। यदि आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं। तब आपको हर ट्रांजैक्शन पर एक स्क्रैच कूपन दी जाती है। जिस पर आप 1000 रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं। इसके अलावा गूगल तेज़ पर हर सप्ताह 1,00,000 रुपए का स्क्रैच कूपन भी दिया जाता है।

Earn Money Online Using Google Tez at home in hindi


विस्तार से जानिए 

प्रत्येक सप्ताह Google Pay अपने उपभोक्ताओं के लिए एक खास ऑफर पेश करता है। जिसमें यदि कोई उपभोक्ता 151 रुपए या उससे अधिक की धनराशि दूसरे Google Pay उपभोक्ता को भेजता है। तब दोनों उपभोक्ता को एक स्क्रैच कूपन दिया जाता है। जिसमें आप 1000 रुपए तक के इनाम जीत सकते हैं। प्रत्येक सप्ताह उपभोक्ताओं को पांच कूपन दिए जाते हैं। यदि आप बहुत भाग्यशाली हुए तब आप प्रत्येक सप्ताह 5,000 रुपए तक की राशि जीत सकते हैं।

वहीं यदि आप 501 रुपए से अधिक की राशि दूसरे गूगल Pay उपभोक्ताओं को भेजते हैं तब आपको एक 1,00,000 का स्क्रैच कूपन दिया जाता है। यदि आप बहुत भाग्यशाली हो तो आपको यह इनाम राशि मिल सकती है।

इसके अलावा आप गूगल तेज पर मोबाईल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग जैसे सुविधा का लाभ उठाकर अतिरिक्त कुपन प्राप्त कर सकते हैं। आप एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर अतिरिक्त कमाई कर भी सकते हैं। प्रत्येक शेयर पर दोनों को 51 रुपए दिए जाएंगे। इस एप्लीकेशन को आप WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर अधिक से अधिक धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और भी इस से रिलेटेड कोई भी सवाल अगर आपके मन में है तो आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं हमें आपकी सहायता करने में बहुत खुशी होगी।
Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

1 टिप्पणी

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter