नमस्कार! आपका Howtosawal.Com पर स्वागत है। आज के इस लेख में सीखेंगे की स्कूल या कॉलेज में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें।😃
बुखार होने पर प्रधानाचार्य को दो दिनों की छुट्टी/अवकाश के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? | Chutti Ke Liye Application Kaise Likhen Hinid Me.
Two Day Application Letter For Principal Due to Fever In Hindi | Fever Application For Two Days Leave From School In Hindi | Fever Application For Two Days Leave From School In Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
टाउन उच्च विद्यालय (+2) मुंगेर
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : अवकाश के संबंध में
सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय की वर्ग दसवीं का नियमित छात्र हूं जिसमें मेरी क्रमांक संख्या 20 है। महोदय कारण यह है कि मैं कल रात से तेज़ बुखार की समस्या से पीड़ित हूं तथा डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद, उन्होंने मुझे 2 दिनों का आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं दो दिन तक विधालय में उपस्थित होने के असमर्थ हूं।
अतः महोदय अनुरोध है कि मुझे दिनांक 16-7-19 से
18-08-15 तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा की जाएं। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
नाम : राकेश कुमार
कक्षा : दसवीं
क्रमांक : 20
स्कूल में अचानक तबीयत खराब होने से प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
School Me Achanak Tabiyat Kharab Hone Se Principal Ko Aawedan Patra Likhen In Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
टाउन उच्च विद्यालय (+2) मुंगेर
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : अवकाश के संबंध में
सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय की वर्ग दसवीं का नियमित छात्र हूं जिसमें मेरी क्रमांक संख्या 20 है। महोदय कारण यह है कि अचानक मेरे पेट में दर्द शुरू हो गया है हालांकि पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है, लेकिन पहले की तुलना में यह दर्द ज्यादा है तथा मैं असामान्य महसूस कर रहा हूं।
अतः महोदय अनुरोध है कि मुझे शीघ्र ही अपने घर जाने की अनुमति दें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : राकेश कुमार
कक्षा : दसवीं
क्रमांक : 20
शादी में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र कैसे।
Shadi Me Shamil Hone Ke Liye Application Letter
हम इस लेख में उदाहरण के तौर पर अपने बड़े भाई की शादी में जाने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिख रहे
हैं। आप चाहे तो अपने "बड़े भाई की शादी" के जगह वो लिख सकते हैं जिसके शादी में आप जा रहे हैं।
उदाहरण के तौर पर : मामा, चाचा, भाई, दोस्त इत्यादि।
बड़े भाई की शादी में जाने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें।
Write a Letter to the Principal To Go To The Elder Brother's Wedding.
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
टाउन उच्च विद्यालय मुंगेर,
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : अवकाश के संबंध में
सविनय निवेदन यह है कि मेरे बड़े भाई की शादी 25 अगस्त को होने जा रही है। इस शुभ मुहूर्त पर मेरे परिवार वालों के साथ मेरी उपस्थिति भी अनिवार्य है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 23 अगस्त से 28 अगस्त तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं अपने बड़े भाई की शादी में सम्मिलित हो सकूं।
जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा।
आपका विश्वासी छात्र
नाम : राकेश कुमार
कक्षा : दस
क्रमांक : 15
दिनांक : ....../......./.......
यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।
इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा Motivation होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!
क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃
ध्यान दें : आप किस तरह के और भी नए आवेदन पत्र को लिखना सीखना चाहते हैं। हमें कमेंट करके बताएं हम आप के बताए गए आवेदन पत्र पर एक नया लेख जरूर लिखेंगे।
Helpful Application sir
जवाब देंहटाएंCompany liye लिखना है ना कि स्कूलsकॉलेज
जवाब देंहटाएंcompany se exam k liye kese chhutti le skte h exam k time pr chhutti nhi mil rhi h to kese effort lgaye
जवाब देंहटाएं