Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

भाई को मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी करने हेतु सुझाव पत्र लिखें | 10वीं की परीक्षा की तैयारी कैसे करें

1 टिप्पणी
नमस्ते दोस्तों, Howtosawal.Com पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम सीखेंगे कि अपने छोटे भाई को दसवीं की परीक्षा में बेहतर तैयारी के लिए सुझाव हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें। साथ ही साथ यह लेख उस विद्यार्थी के लिए काफी फायदेमंद है। जो दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि इस लेख में दसवीं की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए हैं यानी Tips for Board exam preparation. इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

tips for exam preparation in hindi Howtosawal.com

Exam tips for student | Exam tips for studying | Tips for board exam preparation | Tips for studying | Tips for studying for exam


छोटे भाई को मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु सुझाव पत्र लिखें।


पता : ____________
दिनांक : ...............

प्रिय भाई अंकित
शुभाशीष।

आशा है कि आप कुशलमंगल होगे। यहां पर भी सभी लोग कुशलपूर्वक है। इस वर्ष आपकी मैट्रिक की परीक्षा है, और आपको इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हैं। इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि आगे के कैरियर में मैट्रिक की परीक्षा के अंक सदैव महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। नौकरी प्राप्त करते समय भी मैरिड बनाते समय मैट्रिक की परीक्षा में प्राप्त अंको पर विचार किया जाता है।

इसी उद्देश्य के साथ मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूं। जिन पर अच्छी तरह से अमल करने पर आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा।

यह सुझाव इस प्रकार है :---

  • प्रत्येक विषय पर ध्यान दें। जो विषय आपको कठिन लगता है यह आपको लगता है कि इस विषय में मैं कमजोर हूं तो आपको उस विषय को दिन में कम से कम तीन बार जरूर पढ़ना चाहिए।

  • Unsolved question Paper का इस्तेमाल करें। दसवीं कक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप बाजार से पिछले वर्ष के Unsolved question Paper लाकर उसे प्रतिदिन हल करने का प्रयास करें। इससे यह फायदा होगा कि आपके 10 वीं कक्षा के सिलेबस में किस-किस तरह के प्रश्न मौजूद हैं, उन सभी का विवरण आपको इस क्वेश्चन पेपर में मिल जाएगा तथा जब आप इसे प्रतिदिन हल करेंगे, तो आपको यह भी पता चलेगा कि किस चैप्टर में आपको कठिनाइयां आ रही है। जिससे आप उस चैप्टर को बेहतर तरीके से समझने का प्रयास करेंगे।

  • दसवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए आपको प्रतिदिन सुबह उठकर अध्ययन करना चाहिए तथा रात में पूरी नींद भी लेना चाहिए। ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि आप देर रात को उठकर पढ़ने लगे, ऐसे में आपके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा जो आपकी दसवीं की एग्जाम की तैयारी में बाधा बन सकती है। इसलिए रात में गहरी नींद ले, इससे आपको यह फायदा मिलेगा कि आपकी मानसिक एकाग्रता बढ़ेगी और आप अच्छे से पढ़ाई में मन लगा पाएंगे।

  • दसवीं कक्षा की प्रत्येक विषय मैं अपनी कठिनाइयों को पहचान कर किसी योग्य शिक्षक के पास जाकर उसका निवारण करें।

  • दसवीं की परीक्षा देते वक़्त आपसे जो भी प्रश्न पूछा जाए, उस प्रश्न का सही और सटीक उत्तर दें।आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा दिया गया उत्तर ना ही ज्यादा छोटा हो और ना ही ज्यादा बड़ा।

  • परीक्षा में प्रश्न समझ में ना आने पर उसने प्रश्न को छोड़कर अगले प्रश्न का हल करें। जिससे आपका समय बचेगा तथा आप पूरे प्रश्न को हल कर पाएंगे। परीक्षा के दौरान आपको समय का विशेष ध्यान रखना है।

  • परीक्षा से एक-दो दिन पहले नए Question Paper तैयार ना करें। आपने पहले जो प्रश्न पत्र तैयार किया है उसी का Revision करे और घबराए नहीं, खुद पर विश्वास रखें!


ऊपर बताए गए इन सुझावों पर अगर आप अमल करेंगे तो निश्चित ही आप दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे आपकी सफलता कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं।

आपका बड़ा भाई
संदीप कुमार


Exam tips for student | Exam tips for studying | Tips for board exam preparation | Tips for studying | Tips for studying for exam

Write a suggestion letter to the younger brother to get good marks in board exam examination.


Address : ____________
date : ...............

Dear Brother Ankit, Subhashish

Hope you are skilled. Everyone is efficiently here too. You have a matriculation exam this year, and you have to score well in this exam. It is necessary to get good marks in this exam, because matriculation examination marks always have an important place in the career ahead. While getting the job, the marks obtained in the matriculation examination are also considered while making the Married.

With this objective, I am giving you some tips to get good marks in matriculation examination. Which you will surely get benefit by implementing well.

This suggestion is as follows: ---

  • Pay attention to each topic. The subject which you find difficult, you feel that I am weak in this subject, then you should definitely read that subject at least three times a day.

  • Use unsolved question paper. For better preparation of class X, you try to solve the previous day by bringing the previous year's Unsolved question paper from the market. This will help you to get the details of all the types of questions that are present in your 10th class syllabus, in this question paper and when you solve it everyday, you will also know in which chapter You are having difficulties So that you will try to understand that chapter better.

  • For better results in class X examination, you should wake up every morning and study and also get full sleep at night. Do not do this at all if you wake up late at night and start studying, in such a situation you will have a bad effect on your health which can become an obstacle in your preparation for the tenth exam. So sleep deeply at night, this will give you the benefit that your mental concentration will increase and you will be able to concentrate in studying well.

  • Identify your difficulties in every subject of class X and go to a qualified teacher and resolve them.

  • While answering the tenth exam, whatever question you are asked, answer that question correctly and accurately. You should keep in mind that the answer given by you is neither too short nor too big.

  • If you do not understand the question in the exam, then leave the question and solve the next question. Which will save your time and you will be able to solve the whole question. You have to take special care of time during the exam.

  • Do not prepare new question paper one or two days before the exam. Revision the question paper you have prepared earlier and do not panic, trust yourself!


If you follow these suggestions mentioned above, then surely you will be able to get good marks by passing the first class in the tenth exam, I wish God all your success.

Your Elder Brother
Sandeep Kumar


यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।

इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!

क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

1 टिप्पणी

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter