प्राथमिक उपचार की सामग्री हेतु प्रधानाध्यापक को पत्र | Application For First Aid Box In School


Application Letter For First Aid Box In School : प्राथमिक उपचार की सामग्री हेतु पत्र।

Application Letter For First Aid Box In School : प्राथमिक उपचार की सामग्री हेतु पत्र।

विद्यालय में प्राथमिक उपचार की सामग्री हेतु प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें। प्राथमिक उपचार की सामग्री मंगवाने हेतु प्रधानाध्याापक को पत्र लिखें।


सेवा में,
          श्रीमान प्राचार्य महोदय,
          (विद्यालय का नाम, पता)

विषय : प्राथमिक उपचार की सामग्री हेतु।
द्वारा : वर्ग शिक्षक

महोदय,
         मैं कक्षा 10वीं 'A' का छात्र हूं। मैं आपका ध्यान विद्यालय में प्राथमिक उपचार की सामग्री की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। महोदय, हमारे विद्यालय में प्रत्येक दिन खेलकूद के दौरान छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती है। छोटे-छोटे बच्चे का खेल कूद के दौरान गिरना चोट लगना आम बात है। विद्यालय में प्राथमिक उपचार की सुविधा ना होने के कारण हॉस्पिटल जाना पड़ता है। ऐसी छोटी-छोटी घटनाओं के उपचार हेतु विद्यालय की प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि बच्चों को तुरंत उपचार मिल सके।

अतः महोदय से सविनय निवेदन है कि विद्यालय में जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार की सामग्री उपलब्ध कराई जाए। जिसके लिए हम सभी बच्चे आपके सदा आभारी रहेंगे।

आपका विश्वासी
रोशन कुमार
कक्षा : दसवीं 'A'
क्रमांक : 02
दिनांक ______



1 टिप्पणियाँ

व्यवसाय, शिक्षा और रोजगार संबंधी ख़बरें ➙ News Gurukul

  1. लोन का ब्याज दर ज्यादा कट रहा है इसके सिलसिला में लेटर लिखना है शाखा प्रबंधन को प्रबंधक को शाखा प्रबंधक को

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने

ads