Application Letter For Repairing BlackBoard In School : ब्लैकबोर्ड की मरम्मत के लिए पत्र।
ब्लैकबोर्ड की मरम्मत करवाने हेतु प्रधानाध्यापक महोदय को पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
(विद्यालय का नाम, पता)
विषय : BlackBoard की मरम्मत हेतु।
द्वारा : वर्ग शिक्षक महोदय
महोदय,
मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं 'A' की छात्र हूं। मैं आपका ध्यान हमारे कक्षा के जर्जर BlackBoard की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। महोदय, हमारी कक्षा की Black Board बहुत ही पुराना हो गयी है। यह इतना घिस गया है कि इस पर लिखा हुआ कुछ पढ़ा नहीं जाता। जिस कारण हमें नियमित Class Attend करने में असुविधा होती है। खराब BlackBoard होने की वजह से हमारी पढ़ाई अनियमित हो रही है।
अतः महोदय से निवेदन है कि कक्षा में जल्द से जल्द नया BlackBoard लगवाया जाए, ताकि हमारी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रह सके। धन्यवाद्!
आपका विश्वासी
रोशन कुमार
क्रमांक : 02
कक्षा : दसवीं 'A'
दिनांक __ __ __
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें