Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

विवाह में दहेज को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होने पर अपने मित्र को एक पत्र लिखें

एक टिप्पणी भेजें
आप मान लीजिए कि आपकी बड़ी बहन के विवाह में दहेज को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न हो गई है। इस समस्या को लेकर अपने मन में होने वाले संभावित प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें।

विवाह में दहेज को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होने पर अपने मित्र को एक पत्र लिखें, दहेज प्रथा के खिलाफ पत्र लिखें

विवाह में दहेज को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होने पर अपने मित्र को एक पत्र लिखें।



विकास नगर, रोड संख्या .05
पटना - 8000xx
20 सितंबर, 2020

मेरी प्रिय मित्र शुभम,
मंगल कामना।

तुम्हारा पत्र मुझे कुछ दिन पहले ही मिला था। घरेलू समस्या के कारण तुम्हारे पत्र का उत्तर देने में विलंब हो गई। मित्र, क्षमा करना। बात यह थी कि मेरी बड़ी बहन का विवाह पिताजी ने एक बैंक मैनेजर लड़के से तय किया। विवाह के आरंभिक वार्तालाप के क्रम में लड़के के घर वालों ने कहा कि हम दहेज प्रथा के खिलाफ हैं, इसलिए हम बिना दहेज के विवाह करने के लिए तैयार है। आप अपनी स्वेच्छा से लड़के को उपहार स्वरूप जो भी देना चाहे, हमें स्वीकार है। लड़के वालों के इस विचार से हम सभी अत्यधि प्रसन्न थे। मेरे पिताजी बड़े उत्साह से विवाह की तैयारियों में जुट गए थे, लेकिन विवाह संपन्न होने से एक सप्ताह पहले लड़के वालों ने पिताजी को मिलने के लिए बुलाया। जब पिताजी उनसे मिलने गए तो उन्होंने बताया कि यदि वह ₹5,00,000 नगद, एक मोटरसाइकिल और आभूषण दे तभी हम आपके घर बारात लेकर जाएंगे। लड़कों वालों की तरफ से ऐसी मांग सुनकर मेरे पिताजी चकित हो गए, लेकिन लड़की के भविष्य को देखते हुए तथा सोच समझ कर उन्होंने उनकी अनुचित मांग स्वीकार कर लिया। दहेज की इस भारी-भरकम रकम से हमारा पूरा परिवार बेचैन है। मित्र, इस दहेज रूपी दानव ने ना जाने कितने घरों को बर्बाद कर दिया है। दहेज दानव ने विवाह जैसे पवित्र संस्कार को अपवित्र कर दिया है। ये बात तो सच है कि लड़के का भविष्य उज्जवल है। लड़का दिखने में संस्कारी तथा आकर्षक व्यक्तित्व का है। लेकिन मेरी बहन भी लड़के से कम नहीं है। मेरी बहन बहुत सुंदर है, सुशील, गृह कार्य में दक्ष, प्रथम श्रेणी से M.Sc उत्तीर्ण और एक निजी कंपनी में मैनेजर है। मित्र, तुम तो इस बात को अच्छी तरह से जानते हो कि मेरे पिताजी सरकारी सेवा से मुक्त हो चुके हैं। अर्थात वह किस प्रकार लड़केवालों की इस भारी-भरकम मांग को पूरा कर सकेंगे, इस बात से हम सभी अत्यंत चिंतित और परेशान हैं।
        अब आगे क्या लिखूं! इस संबंध में तुम अपना विचार अवश्य लिखना। पूजनीय चाचा जी और चाची जी को मेरा सादर प्रणाम कहना।


तुम्हारा मित्र
अंकित

{ पता }
विकास नगर, रोड संख्या .09
पटना - 8000xxxx (बिहार)

तो दोस्तों इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी! इस बारे में आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। आपकी सराहना या फिर आपके महत्वपूर्ण सुझाव हमें और भी अच्छी-अच्छी जानकारियों को आपके तक साझा करने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार को प्रकट जरूर करें। alert-info

यदि आप अपने द्वारा लिखी गई लेख को हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कॉन्टैक्ट फॉर्म में उपयुक्त जानकारी भरकर हमें जरूर भेजें। हम आपके द्वारा लिखे गए लेख को अपनी वेबसाइट पर जरूर प्रकाशित करेंगे। जिसमें आपकी तस्वीर आपका नाम और अन्य जानकारी शामिल होंगे। 

contact-form

साथ ही साथ हमने अपने सहयोगी मित्र के साथ एक यूट्यूब चैनल बनाया है। जहां पर हम महत्वपूर्ण जानकारियों से संबंधित वीडियोस डालते हैं जिससे आप काफी कुछ सीख सकते हैं। आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आप हमसे जुड़ सके।

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter