मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए नगरपालिका के मेयर के पास एक आवेदन पत्र लिखे।
सेवा में,
श्रीमान नगरपालिका मेयर महोदय, पटना
विषय - सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ग्राम.......... अंचल........ जिला....... का निवासी हूं। आप यह भली भांति जानते हैं कि ......... एक घनी आबादी बाला क्षेत्र है। क्षेत्र में एक के बाद एक गलियां है कि यहां पर रहने वाले व्यक्ति भी कई बार धोखा खा जाते हैं। बाहर से आने वाले व्यक्ति का भी यही हाल है। हालांकि यह घटना दिन में कम होती है लेकिन रात के अंधेरे में तो यह कठिनाई और भी अधिक बढ़ जाती है। इस क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था आवश्यकता से अत्यधिक कम है। इस क्षेत्र में रोशनी का प्रबंध केवल मुख्य सड़क के साथ लगने वाली गली के पास ही है। अधिकांश क्षेत्रों में सामान्यता रात के समय अंधेरा ही रहता है अंधेरे में हम सभी को दिक्कतें तो होती ही है, एवं चोर उचक्के भी सक्रिय हो जाते हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि प्रत्येक गली के सिरे पर प्रकाश की उचित व्यवस्था कराई जाए। आशा है कि आप मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान देंगे।
भवदीय
राकेश
दिनांक ........
हस्ताक्षर -
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें