निर्धन छात्र कोष से सहायता हेतु अपने प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
माध्यमिक उच्च विद्यालय, पटना
विषय : निर्धन छात्र कोष से सहायता हेतु।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं का छात्र हूं। महोदय, मेरे पिताजी एक बहुत ही गरीब किसान है। पिताजी की आय इतनी कम है कि परिवार का भरण-पोषण मुश्किल से हो पाता है। हमारे पास भूमि का एक छोटा सा हिस्सा है। जिस पर किसी प्रकार से जीविकोपार्जन किया जाता है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि निर्धन छात्र कोष के तहत मुझे परीक्षा शुल्क में छूट प्रदान करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी छात्र
राकेश कुमार
वर्ग : दसवीं 'अ'
क्रमांक : 05
Thank you for this post:)
जवाब देंहटाएंVERY HELPFUL!!