सत्संगति का महत्व बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें। सत्संगति का लाभ बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें।
पता लिखें
दिनांक
प्रिय मित्र मनीष
नमस्ते,
मैं कुशल पूर्वक रहते हुए आपकी कुशलता के लिए सदा ईश्वर से कामना करता हूं कि आप भी कुशल रहे हैं। अत्यंत प्रसन्नता की बात यह है कि दिनांक……… को हमारे घर पर एक सत्संगति का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्संगति में विद्वान सम्मानित पंडित, आचार्य वेद के ज्ञाता, एवं अनेकों पंडित आ रहे हैं। जो अपने अनमोल वचन से लोगों को सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देंगे। जिससे मनुष्य सत्य की राह पर चलने एवं जीवन का कल्याण करने की "सीख" पाएंगे। अतः आप कृपया कर इस सत्संगति में भाग जरूर लें। हमें अत्यधिक प्रसन्नता होगी।
आपका प्रिय मित्र
राकेश