Featured Post

IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के मैचों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। TATA IPL 2025 का रोमांच अब सीधे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइव देखने को मिलेगा। अगर आप भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) (Match 32 -   Delhi Capitals vs Rajasthan Royals ticket price)   के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के 32वें मै…

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? परीक्षा के लिए 30 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द। पर्यायवाची शब्द की परिभाषा।

एक टिप्पणी भेजें
वर्तमान समय में आयोजित की जाने वाले कई सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी व्याकरण से संबंधित कई सारे ऐसे टॉपिक होते हैं, जो अक्सर पूछ लिए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर ; कई बार परीक्षाओं में - संज्ञा, समास, समास, विशेषण, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, एक शब्द के अनेक शब्द और भी ऐसे कई सारे टॉपिक है। जिससे संबंधित प्रश्न देखने को मिल जाते हैं।

जाहिर सी बात है कि, यदि किसी विद्यार्थी को एग्जाम में अच्छा अंक प्राप्त करना हो तो, उन्हें प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक को सही तरीके से पढना बहुत जरुरी होता है। अधिकांश विद्यार्थी अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए काफी अधिक मेहनत भी करते हैं।

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं, पर्यायवाची शब्द का अर्थ क्या होता है, महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द

यदि आप कक्षा 5वीं से 10वीं तक के विद्यार्थी हैं या विद्यार्थी रह चुके हैं, तो आपको पता होगा कि हिंदी व्याकरण में पर्यायवाची शब्द, परीक्षाओं के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है। हां, यह अलग बात है कि एक 11वीं और 12वीं में जाने के बाद आपको कई सारे पर्यायवाची शब्द, याद हो गए होते हैं। इसलिए परीक्षाओं के समय में आपको ज्यादा कठिनाइयां नहीं होती है। लेकिन, कक्षा पांचवी से दसवीं तक हमें "पर्यायवाची शब्दों को याद करने" में काफी कठिनाइयां होती है।

इसलिए इन सभी चीजों को बेहतर तरीके से याद करने के लिए विद्यार्थी इंटरनेट पर कई सारी चीजें सर्च किया करते हैं। खासकर, अभी के समय में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, तो ऐसे में इंटरनेट पर सर्च करने वाले विद्यार्थियों की संख्या और भी अधिक बढ़ गई है। वे अक्सर अलग-अलग शब्दों की पर्यायवाची शब्दों के बारे में ढूंढने की कोशिश करते हैं और यह भी ढूंढने की कोशिश करते हैं कि वह इसे आसानी से कैसे याद रख सके। वे "पर्यायवाची शब्दों से संबंधित प्रश्न" भी पूछते हैं। जैसे :

  • नदी का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?
  • अग्नि का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?
  • वायु का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?
  • जल का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?
  • परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द?
  • 'पर्यायवाची शब्द' याद करने के तरीके!
  • 50 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द?

वे इस तरह के प्रश्न पूछा करते हैं। इसलिए हमने इस लेख में कई सारे "महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्दों" को शामिल किया है, जो आपकी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने वैसे दोस्तों के साथ शेयर करें, जिन्हें इन पर्यायवाची शब्दों की जरूरत है। चलिए आगे बढ़ते हैं ....

---- ------ अपने दोस्तों को भेजें ------ ----

हमारी द्वारा डाली गई, नई लेख की जानकारी अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं। जहां पर हम नई नई चीजों की जानकारी देते हैं।


लेकिन इससे पहले हमें यह समझना जरूरी है कि "पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?" पर्यायवाची शब्द की परिभाषा क्या होती है? अर्थात पर्यायवाची शब्द का अर्थ क्या होता है? दोस्तों, पर्यायवाची शब्द को अन्य नाम से भी जाना जाता है। इनका अन्य नाम है - "समानार्थक शब्द" या "समानार्थी शब्द"। चलिए आगे बढ़ते हैं -----

पर्यायवाची शब्द किसे कहते है - पर्यायवाची शब्द क्या होता है - पर्यायवाची शब्द का अर्थ - पर्यायवाची शब्द की परिभाषा - समानार्थक शब्द किसे कहते हैं - समानार्थक शब्द की परिभाषा


वैसे शब्द, जो अलग-अलग शब्दों के समान अर्थ व्यक्त करते हैं, उन्हें "पर्यायवाची शब्द" कहा जाता है। अर्थात, एक समान अर्थ वाले शब्दों को "पर्यायवाची शब्द" कहते हैं। पर्यायवाची शब्द को "समानार्थक शब्द" या "प्रतिशब्द" भी कहते हैं।

ध्यान दें : पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होते हुए भी कई बार इनके प्रयोग एक समान नहीं होते हैं।

पर्यायवाची शब्द की उत्पत्ति : पर्यायवाची शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। जिसमें 'पर्याय' का अर्थ होता है - 'समान एवं 'वाची' का अर्थ है- 'कहा जाने वाला' अर्थात "शब्दों के एक समान कहे जाने वाले अर्थ को "पर्यायवाची शब्द" कहते हैं।"

पर्यायवाची शब्द को अंग्रेजी में क्या कहते हैं - पर्यायवाची शब्द मीनिंग इन इंग्लिश - समानार्थक शब्द इन इंग्लिश - समानार्थक शब्द इन अंग्रेजी


हिंदी भाषा में विभिन्न शब्दों के एक समान अर्थ बताने वाले शब्दों को "पर्यायवाची शब्द" कहते हैं या "समानार्थक शब्द" कहते हैं। ठीक उसी तरह से अंग्रेजी भाषा में भी विभिन्न शब्दों के एक जैसे अर्थ को बताने वाले शब्दों को "Synonyms" कहते हैं।

इसलिए हम सभी "पर्यायवाची शब्द" को अंग्रेजी भाषा में "Synonyms" कहते हैं।

इस लेख में हम लगभग 30 "महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द" या "समानार्थक शब्द" के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है। विद्यालय एवं वर्तमान समय की प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर इन पर्यायवाची शब्दों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। आप इन सभी पर्यायवाची शब्दों को अच्छे से याद करें, ताकि आप परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकें।

नोट : वर्तमान समय के कई सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी हिंदी व्याकरण से संबंधित "महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्दों" को पूछा जाता है। जो अंक प्राप्त करने का एक बेहतर अवसर प्रदान करती है, क्योंकि पर्यायवाची शब्द को याद करना काफी आसान होता है और आप इन पर्यायवाची शब्दों को याद कर, आप प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।

30 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द/समानार्थी शब्द - परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द - कक्षा पांचवी के लिए पर्यायवाची शब्द - कक्षा सातवीं के लिए पर्यायवाची शब्द - लिस्ट ऑफ पर्यायवाची शब्द इन हिंदी


  • अग्नि – आग, पावक, दहन, ज्वाला, अनल
  • आँख – नेत्र, लोचन, नयन
  • वस्त्र – कपड़ा, चीर, पट
  • साँप – नाग, सर्प, भुजंग
  • असमान – आकाश, अम्बर, गगन
  • तलाब – सर, सरोवर, ताल
  • इच्छा – कामना, चाह, आकांक्षा
  • रात – रात्रि, रजनी
  • शरीर – तन, देह, काया
  • माता – माँ, जननी, अंबा
  • सेना – दल, सेन्य, फौज
  • नाव – बेड़ा, नोका, तरनी
  • घर – सदन, गृह, भवन
  • स्वर्ग – देवलोक, सुरलोक, अमरपूरी
  • मदिरा – शराब, सोमरस, मधु
  • दिन – दिवस, वार
  • अध्यापक – शिक्षक, गुरु, अवबोधक
  • आंनद – हर्ष, सुख, उल्लास
  • इल्जाम – आरोप, दोषारोपण
  • दुःख – कष्ट, वेदना, पीड़ा
  • काजल – अंजन, सुरमा
  • कोयल – कोकिला, पिक
  • चतुर – चालाक, कुशल, नागर
  • जल – नीर, पानी, पय
  • किताब – पोथी, पुस्तक
  • दास – नौकर, सेवक, चाकर
  • दांत – दन्त, दसन
  • धन – दौलत, सम्पति, वित्त
  • भाग्य- किस्मत, तकदीर, नसीब
  • भय – डर, भीति, खोफ
  • जंगल – विपिन, वहन, वन

महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द/समानार्थी शब्द - परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द - कक्षा पांचवी के लिए पर्यायवाची शब्द - कक्षा सातवीं के लिए पर्यायवाची शब्द - लिस्ट ऑफ पर्यायवाची शब्द इन हिंदी


इस लेख में हमने आपको कई सारी पर्यायवाची शब्दों के बारे में बताया है। उम्मीद है यह सारे "पर्यायवाची शब्द" आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। हमें यकीन है आप इसे अच्छे से याद करने की पूरी कोशिश करें।

यदि आप और भी अलग-अलग "शब्दों की पर्यायवाची शब्द" जानना चाहते हैं तो, आप हमारी "पर्यायवाची शब्द" वाली "कैटेगरी" पर जाकर अलग-अलग शब्दों की "पर्यायवाची शब्द" जान सकते हैं। जिसमे हमने, उनके अर्थ, एवं वाक्य प्रयोग के बारे में भी बताया है। आप इस लेख को अपने दोस्तों को जरूर भेजें, ताकि उनकी भी मदद हो सके।

यदि आप हमारे द्वारा डाली गई नए - नए लेखों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें। आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter