विद्यालय में साफ-सफाई, पेयजल अथवा शौचालय की व्यवस्था के संबंध में प्रधानाध्यापक के पास एक पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
माध्यमिक उच्च विद्यालय, पटना
विषय : विद्यालय में उचित व्यवस्था हेतु।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं का छात्र हूं। महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान विद्यालय की अनुचित व्यवस्था पर केंद्रित करना चाहता हूं। विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ना के बराबर है। विद्यालय में पेयजल अथवा शौचालय की व्यवस्था की स्थिति भी सही नहीं है। जिससे हम सभी छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि विद्यालय की सफाई, पेयजल एवं शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए।
आपका आज्ञाकारी छात्र
राकेश कुमार
वर्ग : दसवीं 'अ'
क्रमांक : 05
हमने और भी कई सारे आवेदन पत्रों को लिखा है। जिसने हमने अलग-अलग विषयों के लिए प्रधानाध्यापक महोदय के पास पत्र लिखने की कोशिश की है, चाहे तो आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं। कृपया Application Letter वाले Category में जाएं।