Featured Post
How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख (PAN Aadhaar Link Last Date) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ही आपके टीडीएस और टीसीएस सामान्य दर पर काटे जाएंगे, इसके अलावा आप पैन कार्ड से मिलने वाले और भी लाभों के लिए योग्य हैं।
वहीं, अगर आपने 30 जून 2023 तक 1000 रुपए का लेट शुल्क देकर अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है, तब आपका पैन कार्ड इनऑपरेटिव मतलब निष्क्रिय हो जाएगा, इसके अलावा आपके टीडीएस यानी टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (Tax Deducted at Source) और टीसीएस यानी टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स (Tax Collected at Source) ऊंचे दरों पर काटे जाएंगे।
आयकर विभाग यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department of India) पिछले कई सालों से पैन-आधार लिंक (PAN Aadhaar Link Campaign) करने को लेकर अलग-अलग माध्यमों से लोगों को सूचित कर रहा था। आम लोगों को समस्या न हो इसके लिए विभाग ने आखिरी तारीख में कई बार बदलाव किया, लेकिन इंसानी फितरत ऐसी है कि वह हर काम आखिरी क्षण में करता है।
हालांकि, सभी इंसान एक जैसे नहीं होते, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सबकुछ समय पर कर लेते हैं। हो सकता है, आप भी उसी में से एक हो और आयकर विभाग द्वारा जारी पहली सूचना में अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक करवा लिया हो। हम्म्म, लेकिन ज्यादा समय बीत जाने के बाद आपको याद नहीं आ रहा है कि आपने ऐसा किया था या नहीं।
अगर आप सचमुच भूल गए हैं, तब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि Howtosawal.com आपके मन में चल रहे इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए यह लेख लेकर आया है। इस लेख में हम आसान शब्दों में जानेंगे कि आप बिना एक रुपए खर्च किए किस तरह घर बैठे अपने फोन से अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के स्टेटस को चेक (How To Check PAN card Adhaar Card Link Status) कर सकते हैं।
How To Check PAN Card Aadhaar Card Link Status Online?
Step 1 - सबसे पहले अपने फोन का क्रोम ब्राउजर खोलें और गूगल पर आयकर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करें। आपको परेशानी ना हो इसलिए हमने पहले ही वेबसाइट का लिंक लिख दिया है। आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यहां क्लिक करें -https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
Step 2 - अब आपके सामने आयकर विभाग का वेबसाइट (Income tax department website) खुल गया होगा। आप सबसे पहले क्रोम के दाएं साइड दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके ब्राउजर को डेस्कटॉप मोड पर सेट कर ले।
Step 3 - वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके सामने तरह तरह के ऑप्शंस दिख रहे होंगे। बस आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है और Quick Links सेक्शन में लिखे Link Aadhaar status पर क्लिक कर देना है।
आपको दिक्कत ना हो इसलिए हमने लिंक यहां डाल दिया है। आप इस पर क्लिक करके सीधे इस पेज पर पहुंच सकते हैं।
यहां क्लिक करें -https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
Step 4 - अब आपके सामने PAN and Aadhaar numbers डालने के लिए कहा जा रहा होगा। आप अच्छी तरह से जांच परख कर दोनों जानकारी डालकर सबमिट कर दें।
Step 5 - सबमिट करने के बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा "Your PAN ABXXXXXX5Z is already linked to given Aadhaar 12XXXXXXXX89" इस मैसेज मतलब यह है कि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से पहले से ही लिंक है। बधाई हो।
अरे भैया, ऊपर आपने जो स्टेप्स बताएं हैं, उसके लिए तो इंटरनेट की जरूरत होगी, गरीब आदमी कहां से 200 रुपए महीना देकर अपने की-पैड वाले फोन में इंटरनेट चलाएं। कुछ ऐसा बताइए कि बिना इंटरनेट (How To Check PAN Card Aadhaar Card Link Status Online) का काम हो जाए……….
रुको जरा, सब्र करो, www.Howtosawal.com पर आपके सारे सवालों का जवाब भी दिया जाएगा।
How To Check PAN-Aadhaar Card Link Status Without Internet?
(बिना इंटरनेट के पैन आधार से लिंक है या नहीं कैसे जानें?)
Step 1 - बिना इंटरनेट के अपने पैन-आधार लिंक का स्टेटस जानने के लिए आप अपना मैसेज बॉक्स खोल लें।
Step 2 - अब आप मैसेज बॉक्स में टाइप करें ‘UIDPAN < अपने 12 अंकों का आधार नंबर>< अपने दस अंकों का पैन कार्ड नंबर>
Step 3 - मैसेज टाइप करने के बाद आपको इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56161 या 567678 पर भेज दें। आपको मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं।
उम्मीद है आपको पूरा स्टेप समझ में आया होगा। यदि फिर भी पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने को लेकर आपके मन में सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट में पूछे या फिर आप हमें फेसबुक और टि्वटर पर भी मैसेज कर सकते हैं। आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप में इस लेख को भेजें ताकि वे लोग भी अपना स्टेटस चेक कर सकें।
Related Posts
Label
Popular
- कुलपति को आवेदन पत्र लिखकर परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशन करने के लिए अनुरोध पत्र लिखें।
- ChequeBook Cancel Karne Ke Liye Application In Hindi | चेकबुक रद्द करने के लिए पत्र।
- सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगरनिगम में आवेदन पत्र कैसे लिखें? खराब सड़कों की मरम्मत के लिए पत्र!
- परीक्षा की तैयारी के संबंध में मित्र को पत्र लिखना सीखे | Tips For Exam Preparation In Hindi
- टेलीफोन सेवा खराब होने पर शिकायत करते हुए टेलीफोन प्रबंधक को पत्र लिखें।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें