Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Mudra Loan Application Form For SBI Bank

3 टिप्पणियां
नमस्ते दोस्तों, Howtosawal.com के इस नए लेख में आपका स्वागत है। आज के इस लेख में हम प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन प्राप्त करने के लिए उसकी ऑनलाइन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। यानी Mudra Loan Online Application Process In Hindi या Mudra Loan Online Application Apply Kaise Karen.

इससे पहले यदि आप नहीं जानते हैं कि "प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है?" तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Read Also:

how to apply for mudra loan online application howtosawal.com

How To Apply For Mudra Loan Yojna
मुद्रा ऋण योजना के लिए आवेदन कैसे करें!


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन प्रक्रिया काफी आसान है। ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा मुद्रा लोन योजना की Application Form भरने के लिए आपको मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://mudramitra.in पर जाना होगा।


ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आप शिशु लोन, किशोर लोन या फिर तरुण लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Steps Follow Karen
स्टेप्स फ़ॉलो करें!

  • सबसे पहले आप https://mudramitra.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार Login कर रहे हैं तो आपको एक नया खाता बनाना पड़ेगा इसके लिए आप "New User" पर क्लिक करें।

mudra loan online application apply for sbi bank


"New User" पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके बारे में कुछ जानकारी मांगी जाएगी।

उदाहरण के तौर पर :
  • आपका नाम (Name)
  • आपका पता (Address)
  • लिंग (Gender)
  • जाति (Caste)
  • मोबाइल नंबर (Mobile number)
  • ई-मेल आईडी (Email ID)
  • आपके बिजनेस की जानकारी (Business Detail)
  • उसके बाद "I Agree" पर क्लिक करके आगे बढ़ें


इन सभी प्रक्रिया को अच्छी तरह से पूरा करने के बाद आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे। इसी दौरान आपके ईमेल आईडी पर आपके अकाउंट की पासवर्ड की जानकारी प्राप्त होगी।

mudra loan ke liye online apply kaise karen howtosawal.com


फिर Login करने के लिए आपको अपना User Name डालना होगा और अपना पासवर्ड डालकर आप Login कर सकते हैं।

Read More :

NOTE : अभी आपने यह प्रक्रिया सिर्फ इस वेबसाइट पर अपना खाता बनाने के लिए किया है, अभी मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना बंकी है।

Mudra Loan Ke Liye Online Apply Kaise Karen


Steps Follow Karen 😃
स्टेप्स फॉलो करें!
  • Step 1 : इस फोरम में आप अपने बिजनेस के बारे में जानकारी भरें।
  • Step 2 : बिजनेस के मालिक या पार्टनर के बारे में जानकारी भरें।
  • Step 3 : आपको कितना लोन चाहिए इसकी जानकारी भरें।
  • Step 4 : आप अपने बिजनेस का मुनाफा, पूंजी टर्न ओवर की जानकारी भरें।
  • Step 5 : आपने अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कब कराया है उसकी जानकारी और सभी प्रकार के बिजनेस संबंधी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • Step 6 : फिर आप अपने बारे में जानकारी भरें।
  • Step 7 : अब अंतिम प्रक्रिया में आप उस बैंक या वित्तीय संस्था का चुनाव करें जिसमें आप अपना ऑनलाइन Application सबमिट करना चाहते हैं। 


उदाहरण के तौर पर : यदि आप अपना Application Form SBI Bank के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप SBI Bank का चुनाव करें।

Read More :

बधाई हो! इन सभी प्रक्रियाओं को अच्छी तरह से कंप्लीट कर लेने के बाद आपकी Application फोरम आपके बैंक तक पहुंच जाएगी। Application Form के बैंक पहुचनें के बाद बैंक यह निर्णय लेगी की आपको लोन देना है ना नहीं!

यदि आप जानना चाहते हैं कि बैंक किसी भी व्यक्ति या बिजनेस के मालिक को लोन किस परिस्थिति में नहीं देती है तो आप हमारी यह लेख पढ़े इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख में हमने जाना " Mudra Loan Ke Liye Online Apply Kaise Karen " के बारे में, अगर फिर भी आपके में कोई और सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में सुझाव दे सकते हैं। इससे हमे इसी तरह के लेख लिखने में प्रोत्साहन मिलेगा। इस लेख को अपने Social Media Accounts पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

Important Tag :

How To Apply Mudra Loan Application.
Mudra Loan Online Application Form SBI.
Mudra Loan Eligibility.

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

3 टिप्पणियां

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter