Google Gmail Account Me 2 Step Verification Kaise Enable Kare
नमस्ते! HowToSawal.Com के इस नए लेख में आपका स्वागत है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Gmail 2 Step Verification Kya Hai - Gmail Account Me 2 Step Verification Activate Kaise Karte Hain.
आजकल Internet का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है, और सब कुछ आज Internet के माध्यम से संभव है तो ऐसे में हैकरों से बचना काफी चुनौती भरा काम होता जा रहा है। हम अपनी हर दिन की तस्वीरें, वीडियोस, Online Social Media पर पोस्ट करते रहते हैं, साथ ही साथ Online Cloud Storage पर भी अपनी पर्सनल चीजों को Store करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। तो क्या आपने कभी सोचा है, कि आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इन सारी चीजों के अकाउंट सिक्योर है?
आमतौर हम अपने Mobile या Computer पर ज्यादातर गूगल के Gmail Account का इस्तेमाल करते हैं, और Gmail Account का उपयोग हम लगभग सभी Application या ऑनलाइन कामों में इसका इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में अगर यह हैकरों द्वारा हैक हो जाती है। आपकी सारी Personal Details Leak हो सकती है! फिर आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Gmail Two Step Verification Kya Hai.
उपयोगकर्ता के Gmail Account को सुरक्षित रखने के लिए Gmail की तरफ से कई सारी तरह की Security Feature दी जाती है, उसी में से एक सिक्योरिटी फीचर्स है जिसका नाम Gmail Two Step Verification है!
Google Ke Security Feature में उपयोगकर्ता के Gmail Account Sign In करते वक्त उनसे हर बार OTP (ONE TIME PASSWORD) पूछा जाता है! जो उसके दर्ज किए गए नंबर पर Google द्वारा उपलब्ध होती है! उस नंबर को दर्ज करते हुए उपयोगकर्ता अपने जीमेल अकाउंट को एक्सेस कर पाता है। ध्यान रहे कि आप भी बिना ओटीपी डाले अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे
Gmail Two Step Verification Activate Karne Ke Fayde
Gmail Two Step Verification का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यह हमारे अकाउंट को हैकरों की नजर से सुरक्षित रखता है। यदि हैकर हमारी अकाउंट को हैक करना चाहे तो भी वह उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। क्योंकि Gmail Account को एक्सेस करते वक्त उसमें हर बार OTP (ONE TIME PASSWORD) पूछा जाता है।
Google 2 Step Verification Active Kaise Karen.
Gmail Two Step Verification Activate करना काफी आसान है! आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके बारे ही आसानी से Google Two Step Verification को Enable कर सकते हैं।
Step 1:
सबसे पहले आप नीचे दिए गए Link पर
Click करके Gmail Two Step Verification के पेज पर चले जाएं। फिर अपने यूजर
Name और
Password डालकर लॉगइन करें।
Step 2:
फिर GET STARTED पर
Click करें।
Step 3:
अब आप अपना Gmail का
Password दोबारा
Enter करें।
Step 4:
इस पेज पर आने के बाद आपको अपना
Mobile Number दर्ज करना है, ध्यान रहे कि गूगल की टीम द्वारा इसी नंबर पर वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा, जिसकी मदद से आप अपना
जीमेल अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे।
उसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आप वन टाइम पासवर्ड SMS के रूप में चाहते हैं या फिर Phone Call के द्वारा आप यहां पर Select कर लें। उसके बाद आप नीचे दिए गए
TRY IT बटन पर
Click करके अगले पेज पर जाएं।
Step 5:
इस पेज पर आने के बाद आपने जो Method चुना था। उस Method पर गूगल की टीम द्वारा One Time Password Send किया जाएगा। अब आपकी Mobile Phone पर जो
OTP आया है! वह यहां दर्ज करें। उसके बाद
Next पर
Click करें।
Step 6:
इस पेज में आपसे Gmail Two Step Verification को
Turn On करने के लिए कहा जाएगा, तो आप इसे सिंपली
ON कर दें।
बधाई हो! अब आपके Gmail Account की Gmail Two Step Verification की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है! और आपका जीमेल अकाउंट सिक्योर हो गया है। इस सिक्योरिटी को चेक करने के लिए आप किसी अन्य Browser मे जाकर अपना Gmail Account LogIn करके Try जरूर करें। यदि आपको कभी ऐसा महसूस होगी मुझे जीमेल कि इस टू स्टेप वेरीफिकेशन कि सहायता नहीं चाहिए, तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं। आप इसे नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से बरे आसानी से बंद कर पाएंगे।
Google Two Step Verification Ko Band Kaise Kare.
Gmail Two Step Verification को
Enable करना जितना आसान है, उतना ही आसान इसे बंद करना भी है। Gmail 2 Step Verification बंद करने के लिए नीचे लिखे
Steps को फॉलो करें।
- Gmail Two Step Verification को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल के टू स्टेप वेरीफिकेशन पेज पर जाकर Turn OFF बटन पर Click करें।
- ऐसा करने के बाद आपके Gmail Account से टू स्टेप वेरीफिकेशन कि सुरक्षा बंद हो जाएगी। लेकिन चिंता मत करें आप चाहे तो इसे फिर से Enable कर सकते हैं, और अपनी Gmail Account की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। आप ऐसा जितनी बार चाहे उतनी बार कर सकते हैं।
Google 2 Step Verification Advanced Features Kya Hai.
गूगल ने Gmail Account की सुरक्षा के लिए Two Step Verification के अलावा और भी कई तरह की एडवांस फीचर्स मुहैया करवाती है। यदि आप टू स्टेप वेरीफिकेशन को ENABLE करके भी संतुष्ट नहीं है, तो आप इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर अपने जीमेल अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर :
- Google Prompt
- Backup Codes
- Authenticator App
- Backup Phone
- Security Key
- Devices You trust
इन सारे Steps को फॉलो करने के बाद आप जब भी अपने Gmail Account को किसी Mobile लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट से LogIn करते हैं, तो लॉग इन करने वक्त आपसे वन टाइम पासवर्ड पूछा जाएगा, जो आपके द्वारा दर्ज किए नंबर पर गूगल की टीम द्वारा भेजी जाती है। उस नंबर को डालने के बाद आप अपने जीमेल अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।
दोस्तों अगर आपको यह हमारा लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें, ताकि वह भी अपने जीमेल अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन का इस्तेमाल कर अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ा सकें।
Awesome... Article
जवाब देंहटाएं