Featured Post

How to Check PAN Card And Aadhaar Card Link Status Online And Offline

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख ( PAN Aadhaar Link Last Date ) खत्म हो चुकी है, क्या आपने अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक किया? यदि हां, तो सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाई, क्योंकि अब आप पेंडिंग रिफंड और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के लिए एलिजिबल (Eligible for interest on Refund) हैं। साथ ह…

Check Bihar Board Matric Result 2020 : How to Check Bihar Board 10th Result 2020

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार 26 मई को 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से छात्रों में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुकता थी। वहीं बीते कुछ दिनों में कई फर्जी वेबसाइट द्वारा रिजल्ट के जारी हो जाने के बाद छात्रों की उत्सुकता और भी बढ़ गई थी। हालांकि अब आधिकारिक तौर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Important Information
Bihar Board Matric Examination Date: 17th Feb to 24th Feb 2020

Bihar Board Matric Result Declaration Date: 26th May 2020 at 12:30 PM

No Of Total Students: 15,29,393
No Of Male Students: 7,83,034
No Of Female Students: 7,46,359

Read Also

No Of Pass Students (Male): 613485
No Of Pass Students (Female): 590545
Persentage Of Pass Students: 80.59 %

How To Check Bihar Board Matric Result 2020 | BSEB 10th Result 2020 Kaise Check Karen | BSEB 10th Result 2020 Kaise Dekhen | BSEB Matric Results 2020

BSEB Matric Result 2020 जानने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करने होंगे। इसके लिए आपको अपने पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी रखने होंगे। जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के अपना Result देख सके।

BSEB 10th Result 2020 देखने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास आपका Admit Card उपलब्ध है जिसमें
  • सही नाम
  • सही रोल नंबर
  • सही रोल कोड
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
दिया गया हो। यदि ऐसा नहीं है तो आपको आपके Result देखने में परेशानी उठानी पड़ सकती है।

How to Check BSEB 10th Result 2020 | BSEB Matric Result Kaise Check Karen | BSEB Matric Result Kaise Dekhe 

Step: 1. सबसे पहले आप अपने Smartphone के किसी भी ब्राउज़र में को Open करें, और गूगल पर BSEB 10th Result 2020 सर्च करें। या

यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


Step 2. उसके बाद आपके सामने बिहार बोर्ड विद्यालय समिति द्वारा जारी आधिकारिक Website Open हो जाएगी। जो कि आपको कुछ इस तरह से दिखाई पड़ेगा

Step 3. अब आप अपना Roll Code एंटर करें।

Step 4. इसके बाद आप अपना Roll No. एंटर करें।

Step 5. इसके बाद आपको वहां पर दिए गए कैप्चा को ऐड करना होगा।

Step 6. इसके बाद आप View वाले Options पर क्लिक करें।

Step 7. बधाई हो आपका Result आपके सामने आ गया है. अब आप प्रिंट वाले ऑप्शन पर जाकर अपना Result पीडीएफ फॉर्मेट में प्रिंट कर सकते हैं।

यदि आपके Smartphone पर यह वेबसाइट ओपन नहीं हो रहा है। तो मै नीचे आपको कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट की लिंक प्रदान कर रहा हूं। जहां से आप अपना Result आसानी से चेक कर पाएंगे।

यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपना रोल नंबर तथा रोल कोड नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हम आपकी रिजल्ट को चेक कर आपको सूचित करेंगे।

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter