छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक के पास प्रार्थना पत्र लिखें | प्रधानाध्यापक के पास छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें


प्रधानाध्यापक के पास छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें, छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक के पास प्रार्थना पत्र लिखें, Chutti ke liye application in hindi

प्रधानाध्यापक के पास छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें। छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक के पास प्रार्थना पत्र लिखें। 

सेवा में,
         श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
         राजकीय मध्य विद्यालय, पटना 

विषय : अवकाश के संबंध में प्रार्थना पत्र।
द्वारा : वर्ग शिक्षक महोदय।

महाशय,
           विनम्र निवेदन है कि अगले सप्ताह मेरे बड़े भाई का विवाह सम्पन्न होने वाला है। इस शुभ अवसर पर कार्य संपादन में मेरे पिताजी को सहयोग देने वाला मेरे अलावा और कोई नहीं है। उनके कार्यों में सहयोग देने के लिए मुझे उनके साथ रहना आवश्यक है। जिस कारण दिनांक 21-09-2020 से 26-09-2020 तक मैं अपने कक्षा में अनुपस्थित रहूंगा। 
                अतः श्रीमान से अनुरोध है कि इस अवधि के अवकाश की स्वीकृति प्रदान करने की अनुकंपा करें। इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी छात्र
अंकित कुमार
कक्षा : नवमी
क्रमांक 02
दिनांक ...........
हस्ताक्षर ………………

व्यवसाय, शिक्षा और रोजगार संबंधी ख़बरें ➙ News Gurukul

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

ads