अपने माता पिता, आपके भाई या भाइयों की तुलना में आपके साथ कैसा व्यवहार करते हैं इस विषय में प्रकाश डालते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें।
विकास नगर, रोड संख्या .05
पटना - 8000xx
20 सितंबर, 2020
तुम्हारा पत्र पिछले सप्ताह ही मिला। क्षमा करना, मुझे तुम्हारे पत्र का उत्तर देने में विलंब हो गया। मित्र तुम ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे माता-पिता मेरे भाइयों की तुलना में मेरे साथ कैसा व्यवहार करते हैं, इसी के संबंध में आज के इस पत्र में मैं तुम्हें जानकारियां देना चाहता हूं -----
मैं अपने परिवार में सबसे छोटा हूं और अपने माता-पिता की तीसरी संतान हूं। मुझसे बड़े एक भैया हैं और मुझसे छोटा एक भाई है। हम तीनों भाइयों में अत्यधिक स्नेह है। मेरे बड़े भाई कॉलेज के छात्र हैं और मेरा छोटा भाई अभी पांचवी कक्षा का छात्र है। मेरे माता-पिता हम सभी भाइयों को एक समान प्यार करते हैं। उनकी दृष्टि में हम सभी एक समान हैं। हमारे पिताजी रेलवे में कार्यरत हैं और माताजी स्थानीय विद्यालय की शिक्षिका है। हमारा परिवार शिक्षित होने के कारण समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया है। एक शिक्षित सभ्य और समझदार परिवार की यही निशानी होती है। मुझे अपने परिवार पर गर्व है। मुझे अगर सर्दी जुकाम भी हो जाए तो सारा परिवार व्यथित हो उठता है। ऐसा परिवार भगवान सबको दे। भाइयों की तरह मेरी भी सारी मांगों की पूर्ति की जाती है।
प्रिय मित्र, इस पत्रिका उत्तर देते हुए तुम भी लिखना कि तुम्हारे माता-पिता भाइयों की तुलना में तुम्हारे साथ कैसा बर्ताव करते हैं। पूजनीय चाचा जी और चाची जी को मेरा सादर प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
सुमित
{ पता }
विकास नगर, रोड संख्या .09
पटना - 8000xxxx (बिहार)