Featured Post
कुसंगति छोड़ने के लिए अपने छोटे भाई को पत्र - अपने छोटे भाई को अच्छी संगति के लाभ बताते हुए एक पत्र
अपने छोटे भाई को अच्छी संगति के लाभ बताते हुए एक पत्र लिखें | कुसंगति छोड़ने के लिए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें।
विकास नगर, रोड संख्या .05
पटना - 8000xx
20 सितंबर, 2020
प्रिय शुभम,
खूब रहो।
तुम्हारे उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। पिछले सप्ताह बाजार जाते वक्त रास्ते में मनोज मिला। उससे मुझे यह ज्ञात हुआ कि इन दिनों तुमने एक नया मित्र बनाया है --- कमल। मनोज कह रहा था कि कमल एक अच्छा लड़का नहीं है और मनोज के मन में उसके प्रति अच्छे विचार नहीं है। मनोज ने बताया कि कमल शहर के जाने-माने बिजनेसमैन का बेटा है, जो काफी बदतमीज है। मेरे भाई! किसी व्यक्ति की पहचान उसकी संगति से होती है। लाख बचने के बावजूद भी काजल की कोठरी से निकला हुआ इंसान बेदाग नहीं होता। तुम गलती करो या ना करो परंतु अपने बुरे संगति वाले मित्र की गलती का फल तुम्हें भी भोगना पड़ सकता है। यदि कमल तुम्हारे नजर में एक अच्छा लड़का है तब कोई बात नहीं, लेकिन तुम अपने अन्य मित्रों से कमल के बारे में पूछताछ कर लेना। यदि उनकी शिकायत सुनने को मिलती है, तो उसकी कुसंगति से बचने का पूरा प्रयास करना।
अच्छे मित्रों की संगति से व्यक्ति को अत्यधिक लाभ होता है। आज तक जितने भी बड़े-बड़े लोग हुए हैं। उनके चरित्र निर्माण में उनके संगति का बहुत बड़ा हाथ है। शिक्षकों की संगति में शिक्षा, विद्वान की संगति में विद्वान, कलाकार की संगति में कलाकार बन जाना सहज है। इसलिए तुम्हें मेरी सलाह है कि अच्छी संगति से लाभ उठाकर तुम अपना भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास अवश्य करो ताकि हमारे परिवार की प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बड़े और समाज में हमारी एक अलग पहचान बने।
तुम्हारा भाई
सुमित
{ पता }
विकास नगर, रोड संख्या .09
पटना - 8000xxxx (बिहार)
Write a letter to your younger brother explaining the benefits of good company. Write a letter to your younger brother to leave Kusangati.
Related Posts
Label
Popular
- कुलपति को आवेदन पत्र लिखकर परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशन करने के लिए अनुरोध पत्र लिखें।
- ChequeBook Cancel Karne Ke Liye Application In Hindi | चेकबुक रद्द करने के लिए पत्र।
- सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगरनिगम में आवेदन पत्र कैसे लिखें? खराब सड़कों की मरम्मत के लिए पत्र!
- टेलीफोन सेवा खराब होने पर शिकायत करते हुए टेलीफोन प्रबंधक को पत्र लिखें।
- Application Letter For School/Collage | विद्यालय की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पत्र।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें