Featured Post

IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के मैचों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। TATA IPL 2025 का रोमांच अब सीधे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइव देखने को मिलेगा। अगर आप भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) (Match 32 -   Delhi Capitals vs Rajasthan Royals ticket price)   के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के 32वें मै…

विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र - Write a letter to your friend describing the preparation for the entrance examination.

एक टिप्पणी भेजें

 

प्रवेश परीक्षा की तैयारी का वर्णन करते हुए पीने मित्र को पत्र, Write a letter to a drinking friend describing the preparation for the entrance examination

विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आप की तैयारी किस प्रकार हो रही है इस संबंध में अपने मित्र को एक पत्र लिखें | विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें।


विकास नगर, रोड संख्या .05

पटना - 8000xx

20 सितंबर, 2020

मेरी प्रिय मित्र शुभम,
मंगल कामना।


आज काफी लंबे समय के बाद तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि तुम सब कुशल हो और तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। तुमने अपने पत्र में मेरे पढ़ाई के विषय में जानने की जिज्ञासा प्रकट की है। इसलिए इस पत्र में मैं अपने विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के विषय में वर्णन करने जा रहा हूं ---


मित्र शुभम! तुम तो यह बात जानते हो कि कि टाउन उच्च विद्यालय हमारे प्रखंड का एक उच्च कोटि का, सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं से संपन्न विद्यालय है। मेरा यह मानना है कि इसकी प्रवेश परीक्षा में मैं निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकता हूं क्योंकि मैंने सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी विषयों का अच्छे तरीके से अध्ययन किया है। सामाजिक अध्ययन में मैंने भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र और नागरिक शास्त्र जैसे विषयों से संबंधित कई सवालों को हल कर लिया है। गणित विषय मेरा सबसे प्रिय विषय है। लेकिन सामान्य विज्ञान कि अपनी तैयारी से मैं अत्यधिक संतुष्ट हूं क्योंकि गणित के बाद सामान्य विज्ञान मेरा सबसे प्रिय विषय है। मैंने पिछले हफ्ते ही एक नए पुस्तक खरीदी जिसमें इन सभी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए हैं मैंने उन सभी प्रश्नों को हल कर लिया है। अब मेरा आत्मविश्वास इतना बढ़ गया है कि मैं इस विद्यालय की प्रवेश परीक्षा मैं सफलतापूर्वक पास हो जाऊंगा।


अब आगे क्या लिखूं? तुम भी अपने परीक्षाओं की तैयारी के बारे में लिखना और पूजनीय चाचा जी और चाची जी को मेरा प्रणाम कहना।


तुम्हारा मित्र

सुमित

{ पता }
विकास नगर, रोड संख्या .09
पटना - 8000xxxx (बिहार)


Write a letter to your friend regarding how you are preparing for the school entrance exam. Write a letter to your friend describing the preparation for the entrance examination in the school.

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter