Featured Post

विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें।

अपने प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे विद्यालय में अनुपस्थिति होने पर किए गए जुर्माने की माफी के लिए प्रार्थना की गई हो। विद्यालय में अनुपस्थित होने के कारण जुर्माना माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें | विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें सेवा म…

बरसात के दिनों में अपने गांव या नगर की दुर्व्यवहार का वर्णन करते हुए दैनिक भास्कर के संपादक को एक पत्र लिखें।

एक टिप्पणी भेजें
बरसात के दिनों में अपने गांव या नगर की दुर्दशा का वर्णन करते हुए दैनिक भास्कर के संपादक को एक पत्र लिखें।

सेवा में,
संपादक महोदय, 
दैनिक भास्कर, पटना

महाशय मैं आपके लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र " दैनिक भास्कर " के माध्यम से बिहार सरकार का ध्यान अपने गांव की व्यवस्था की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। मेरे गांव का नाम ______ है। जो गंगा नदी के ठीक किनारे पर बसा हुआ है। पहले गंगा नदी हमारे गांव से करीब 2 किलोमीटर पर थी लेकिन, कटाव के कारण अब निकट आ गई है। हमारा गांव _____ ब्लॉक में पड़ता है गांव से ब्लॉक तक कच्ची सड़क है। जिस पर ईट बिछी हुई है लेकिन, सड़क के आधे भाग की ईट भी सवारियों के चलने के कारण उखर गई है। जिनके कारण स्वर्गीय सवारियों के लिए जानलेवा साबित हो गई है पिछले वर्ष की वर्षा और बाढ़ ने सड़क को दोनों तरफ से काटकर पगडंडी बना दिया है मेरा गांव इस वर्ष भी कटाव की समस्या से परेशान है गांव में लगभग 10 वर्ष पहले बिजली के खंभे गारे गए थे लेकिन अब तक बिजली की लाइन नहीं दी गई है कटाव के कारण हुई विस्थापितों के बसने की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है इससे लगभग 20,000 की आबादी का यह क्षेत्र तबाही से गुजर रहा है। 

हम सभी गांव वाले इस आशा में है कि इस वर्ष सड़क की मरम्मत बरसात से पहले हो जाएगी और गांव के विस्थापितों के व स्नेह एवं बिजली की पर्याप्त व्यवस्था भी की जाएगी।

आपका विश्वास भाजन
महेश गौर
ग्राम _____ , _______
दिनांक ________

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter