Featured Post

विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें।

सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, राजकीय मध्य विद्यालय, पटना, बिहार। विषय: अनुपस्थिति पर लगे जुर्माने की माफी हेतु प्रार्थना पत्र। महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं अंकित कुमार, कक्षा नवमी का छात्र हूं, क्रमांक संख्या 02। मैं आपका ध्यान दिनांक  22-09-2025  की अपनी अनुपस्थिति की ओर दिलाना चाहता हूं,…

अनुपस्थिति शुल्क माफी हेतु पत्र - विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र

1 टिप्पणी

अपने प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे विद्यालय में अनुपस्थिति होने पर किए गए जुर्माने की माफी के लिए प्रार्थना की गई हो।

School fees maaf karne ke liye application, विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें


विद्यालय में अनुपस्थित होने के कारण जुर्माना माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें | विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें


सेवा में,

         श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय 

         राजकीय मध्य विद्यालय, पटना 


विषय : अनुपस्थिति दंड माफ करने हेतु।

द्वारा : वर्ग शिक्षक महोदय।


महाशय,

          सविनय निवेदन है कि कल दिनांक 21 सितंबर 2020 की मूसलाधार वर्षा के कारण मैं अपनी कक्षा में अनुपस्थित हो गया। महोदय, मैं विद्यालय से काफी दूर एक छोटे से गांव में रहता हूं जहां सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि वर्षा होने के बाद सड़कें जलमग्न हो जाती है। सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों से कई बार हादसे हो जाते हैं। जिस कारण मैं विद्यालय में उपस्थित ना हो सका।


अतः आपसे प्रार्थना है की अनुपस्थिति हेतु लगाया गया जुर्माना माफ करने की कृपा की जाए। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।


आपका विश्वासी छात्र

अंकित कुमार

कक्षा : नवमी

क्रमांक 02

दिनांक ...........

हस्ताक्षर ………………


School Me Anupasthiti Dand maaf karne Ke Liye Application Letter 

Premium By How To Sawal With HowToSawal

Related Posts

1 टिप्पणी

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter