Featured Post
अनुपस्थिति शुल्क माफी हेतु पत्र - विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र
अपने प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे विद्यालय में अनुपस्थिति होने पर किए गए जुर्माने की माफी के लिए प्रार्थना की गई हो।
विद्यालय में अनुपस्थित होने के कारण जुर्माना माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें | विद्यालय में अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखें
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
राजकीय मध्य विद्यालय, पटना
विषय : अनुपस्थिति दंड माफ करने हेतु।
द्वारा : वर्ग शिक्षक महोदय।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि कल दिनांक 21 सितंबर 2020 की मूसलाधार वर्षा के कारण मैं अपनी कक्षा में अनुपस्थित हो गया। महोदय, मैं विद्यालय से काफी दूर एक छोटे से गांव में रहता हूं जहां सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि वर्षा होने के बाद सड़कें जलमग्न हो जाती है। सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों से कई बार हादसे हो जाते हैं। जिस कारण मैं विद्यालय में उपस्थित ना हो सका।
अतः आपसे प्रार्थना है की अनुपस्थिति हेतु लगाया गया जुर्माना माफ करने की कृपा की जाए। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी छात्र
अंकित कुमार
कक्षा : नवमी
क्रमांक 02
दिनांक ...........
हस्ताक्षर ………………
School Me Anupasthiti Dand maaf karne Ke Liye Application Letter
Related Posts
1 टिप्पणी
Label
Popular
- ChequeBook Cancel Karne Ke Liye Application In Hindi | चेकबुक रद्द करने के लिए पत्र।
- दीपावली के महत्व पर मित्र को पत्र लिखें। Application On Deepawali To Your Friend
- कुलपति को आवेदन पत्र लिखकर परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशन करने के लिए अनुरोध पत्र लिखें।
- New Gas Connection Application in Hindi : एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए पत्र कैसे लिखें।
- सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगरनिगम में आवेदन पत्र कैसे लिखें? खराब सड़कों की मरम्मत के लिए पत्र!
Anil kumar
जवाब देंहटाएं